{"_id":"693f07ed82cfbc4cab0ebe77","slug":"the-cold-has-set-in-but-temporary-night-shelters-have-not-been-built-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124391-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कड़ाके की ठंड पड़ने लगी, नहीं बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कड़ाके की ठंड पड़ने लगी, नहीं बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
v28 सीकेटीपी-10- परिचय- रैन बसेरा में गंदगी व कई जगह अव्यवस्था । संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इसके बाद भी अस्थायी रैन बसेरा जिला मुख्यालय सहित कस्बों में नहीं खोले गए। धर्मनगरी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं। जहां पर स्थायी बने रैन बसेरा बने हैं वहां श्रद्धालुओं के रुकने के लिए तो व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन आसपास गंदगी पड़ी होने से समस्या हो रही है।
जिला मुख्यालय में रोडवेज बसों व प्राइवेट वाहनों से यात्री आते हैं। इसमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के रहते है। यदि रात हो जाती है तो अपने गांव न जाकर जिला मुख्यालय में ही किसी तरह से रात गुजारते हैं। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाले अस्थायी रैन बसेरा नहीं बनाए गए । जब कि हर साल कोठी तालाब के पास, धुस मैदान में बनाया जाता था।इसी तरह से नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर बनाया जाता रहा है।इस साल इसकी शुरूआत नहीं हुई है
-- -
रैन बसेरा में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था
चित्रकूट। नगर पालिका चित्रकूट धाम के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थायी रैन बेसरा बना हुआ है। श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय में अस्थायी रैन बसेरा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। गंदगी व जलभराव हटवाया जा रहा है।
Trending Videos
जिला मुख्यालय में रोडवेज बसों व प्राइवेट वाहनों से यात्री आते हैं। इसमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के रहते है। यदि रात हो जाती है तो अपने गांव न जाकर जिला मुख्यालय में ही किसी तरह से रात गुजारते हैं। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाले अस्थायी रैन बसेरा नहीं बनाए गए । जब कि हर साल कोठी तालाब के पास, धुस मैदान में बनाया जाता था।इसी तरह से नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर बनाया जाता रहा है।इस साल इसकी शुरूआत नहीं हुई है
विज्ञापन
विज्ञापन
रैन बसेरा में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था
चित्रकूट। नगर पालिका चित्रकूट धाम के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थायी रैन बेसरा बना हुआ है। श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय में अस्थायी रैन बसेरा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। गंदगी व जलभराव हटवाया जा रहा है।

v28 सीकेटीपी-10- परिचय- रैन बसेरा में गंदगी व कई जगह अव्यवस्था । संवाद
