{"_id":"693f0a5df6d05482600d1cce","slug":"three-accused-of-theft-arrested-jewellery-and-rs-2-lakh-recovered-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124416-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चोरी के तीन आरोपी को पकड़ा, जेवर व दो लाख रुपये बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चोरी के तीन आरोपी को पकड़ा, जेवर व दो लाख रुपये बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से एक किलो चांदी के अलावा दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। जो किराए के उसी घर में रहकर पढ़ाई करता था जहां चोरी की गई।
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि अहिरा मगराई हाल मुकाम कसहाई रोड कर्वी निवासी मतोला सिंह ने एक सप्ताह पूर्व कोतवाली कर्वी पर सूचना दी थी कि उनके घर से ऊपर के कमरे के बक्से में रखे सोने चांदी के जेवर लगभग 15-20 दिन पहले चोरों ने पार कर दिए थे। तीन दिन पहले बक्सा खोलकर देखा तो समान गायब था। इसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। रविवार को पुलिस ने सटीक सूचना पर आरोपियों को एक दुकान में यह माल बेचने का जुगाड़ करते समय पकड़ लिया।
आरोपियों में कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी निवासी राममिलन पटेल व कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी निवासी शिवकुमार सोनी के अलावा एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से दो लाख चार सौ रुपये और एक किलो छह सौ चौदह ग्राम चांदी व इससे बने जेवर बरामद हुए हैं। बाल अपचारी मतोला के ही घर में किराये से रहकर पढ़ाई करता था। बताया कि अक्सर मतोला के मुंह से जेवर व रुपये रखे होने की बात सुनकर उसने योजना बनाकर राममिलन व शिवकुमार को शामिल किया था।
Trending Videos
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि अहिरा मगराई हाल मुकाम कसहाई रोड कर्वी निवासी मतोला सिंह ने एक सप्ताह पूर्व कोतवाली कर्वी पर सूचना दी थी कि उनके घर से ऊपर के कमरे के बक्से में रखे सोने चांदी के जेवर लगभग 15-20 दिन पहले चोरों ने पार कर दिए थे। तीन दिन पहले बक्सा खोलकर देखा तो समान गायब था। इसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। रविवार को पुलिस ने सटीक सूचना पर आरोपियों को एक दुकान में यह माल बेचने का जुगाड़ करते समय पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों में कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी निवासी राममिलन पटेल व कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी निवासी शिवकुमार सोनी के अलावा एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से दो लाख चार सौ रुपये और एक किलो छह सौ चौदह ग्राम चांदी व इससे बने जेवर बरामद हुए हैं। बाल अपचारी मतोला के ही घर में किराये से रहकर पढ़ाई करता था। बताया कि अक्सर मतोला के मुंह से जेवर व रुपये रखे होने की बात सुनकर उसने योजना बनाकर राममिलन व शिवकुमार को शामिल किया था।
