{"_id":"693b11fe81a2c157570d1475","slug":"a-cheater-was-caught-in-sant-vinoba-pg-college-and-was-rusticated-deoria-news-c-208-1-deo1009-169863-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: संत विनोबा पीजी कॉलेज में एक नकलची पकड़ा गया, रस्टीकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: संत विनोबा पीजी कॉलेज में एक नकलची पकड़ा गया, रस्टीकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में बृहस्पतिवार को एक नकलची शहर के संत विनोबा पीजी कालेज में नकल करते हुए पकड़ा गया। उसे केंद्राध्यक्ष प्रो. अर्जुन मिश्र ने रस्टीकेट कर दिया।
संत विनोबा पीजी कॉलेज में प्रथम पाली में चल रही विधि पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में लॉ ऑफ एविडेंस की परीक्षा थी। इसमें 135 पंजीकृत थे, जिसमें से 131 उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एक नकलची अनुचित साधनों का प्रयोग कर उत्तर लिख रहा था। कक्ष निरीक्षक ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्र ने उसे रस्टीकेट कर दिया। वहीं बीएड तृतीय सेमेस्टर में 262 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 253 उपस्थित थे।
Trending Videos
संत विनोबा पीजी कॉलेज में प्रथम पाली में चल रही विधि पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में लॉ ऑफ एविडेंस की परीक्षा थी। इसमें 135 पंजीकृत थे, जिसमें से 131 उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एक नकलची अनुचित साधनों का प्रयोग कर उत्तर लिख रहा था। कक्ष निरीक्षक ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्र ने उसे रस्टीकेट कर दिया। वहीं बीएड तृतीय सेमेस्टर में 262 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 253 उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन