{"_id":"693b11c2beb1e5c4f7093c35","slug":"do-ncd-screening-with-enthusiasm-deoria-news-c-208-1-deo1009-169902-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: उत्साह के साथ करें एनसीडी स्क्रीनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: उत्साह के साथ करें एनसीडी स्क्रीनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार को धन्वंतरि सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के साथ गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग को लेकर एक समीक्षा बैठक की। सीएमओ ने सीएचओ को एनसीडी स्क्रीनिंग शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने कहा कि सीएचओ 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की शत-प्रतिशत एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग करें, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर (मौखिक, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा) शामिल हैं। जिसका उद्देश्य समय पर रोगों का पता लगाना और उपचार करना है। सभी पात्र व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो सके ताकि रोगों का शीघ्र पता लगाकर जोखिम को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा क्षेत्र की एनसीडी स्क्रीनिंग में उस आशा के माध्यम से कराएं। एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, समय पर रिपोर्टिंग, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान तथा उपचार उपलब्धता में सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एनसीडी से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा प्रगति संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. अश्वनी पांडेय, डिप्टी सीएम विपिन रंजन, डीपीएम पूनम, डीएमएचसी विश्वनाथ मल्ल, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीडीएम प्रमोद, डॉ. आनंद सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ ने कहा कि सीएचओ 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की शत-प्रतिशत एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग करें, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर (मौखिक, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा) शामिल हैं। जिसका उद्देश्य समय पर रोगों का पता लगाना और उपचार करना है। सभी पात्र व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो सके ताकि रोगों का शीघ्र पता लगाकर जोखिम को कम किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा क्षेत्र की एनसीडी स्क्रीनिंग में उस आशा के माध्यम से कराएं। एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, समय पर रिपोर्टिंग, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान तथा उपचार उपलब्धता में सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एनसीडी से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा प्रगति संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. अश्वनी पांडेय, डिप्टी सीएम विपिन रंजन, डीपीएम पूनम, डीएमएचसी विश्वनाथ मल्ल, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीडीएम प्रमोद, डॉ. आनंद सिंह मौजूद रहे।