{"_id":"693b12ac313ed38f170483d7","slug":"congress-workers-will-go-to-delhi-for-the-mega-rally-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-169837-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: महारैली में दिल्ली जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: महारैली में दिल्ली जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। कांग्रेस की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की सफलता के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में जनपद से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिलाने के लिए यह महारैली किया जा रहा है। हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना चाहती है लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस सरकार के विरोध में चट्टान की तरह खड़ा है। जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है इसको केवल वोट की राजनीति करनी है आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
जिला उपाध्यक्ष भरत मणि त्रिपाठी ने कहा कि बिना कांग्रेस के इस देश का भला नहीं होने वाला है। जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, गरीब, नौजवान, किसान विरोधी है। चुनाव में जितने वादे किए वह पूरा नहीं किया। बैठक को जिला महासचिव मार्कण्डेय मिश्र, जिला प्रवक्ता संजीव मिश्र, शिवशंकर सिंह, रामविलास तिवारी, मनीष रजक, इस्लाम खान, बदरे आलम, प्रमोद श्रीवास्तव, सुच्चन खान, अवधेश यादव, दिनेश गुप्ता, रामकेवल चौहान, शिवलाल वर्मा, योगेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया।
Trending Videos
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिलाने के लिए यह महारैली किया जा रहा है। हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना चाहती है लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस सरकार के विरोध में चट्टान की तरह खड़ा है। जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है इसको केवल वोट की राजनीति करनी है आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला उपाध्यक्ष भरत मणि त्रिपाठी ने कहा कि बिना कांग्रेस के इस देश का भला नहीं होने वाला है। जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, गरीब, नौजवान, किसान विरोधी है। चुनाव में जितने वादे किए वह पूरा नहीं किया। बैठक को जिला महासचिव मार्कण्डेय मिश्र, जिला प्रवक्ता संजीव मिश्र, शिवशंकर सिंह, रामविलास तिवारी, मनीष रजक, इस्लाम खान, बदरे आलम, प्रमोद श्रीवास्तव, सुच्चन खान, अवधेश यादव, दिनेश गुप्ता, रामकेवल चौहान, शिवलाल वर्मा, योगेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया।