{"_id":"69498edd7d10f3f2c0092afc","slug":"damaged-joints-on-the-bridge-in-bhatni-nagar-are-inviting-accidents-deoria-news-c-208-1-deo1022-170685-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भटनी नगर स्थित पुल पर ज्वाइंट क्षतिग्रस्त, हादसे को दे रहा दावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भटनी नगर स्थित पुल पर ज्वाइंट क्षतिग्रस्त, हादसे को दे रहा दावत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
भटनी नगर स्थित पुल में ज्वाइंट में आई दरार। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
भटनी। नगर स्थित प्रमुख पुल पर जगह-जगह ज्वाइंट के क्षतिग्रस्त हो जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। पुल के ज्वाइंट में आई दरार के कारण वाहन गुजरते समय तेज झटका लग रहा है, जिससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों और साईकिल सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्वाइंट टूट-फूट का शिकार है और इसमें भरे मसाले जगह-जगह उखड़ गए हैं। रात के समय में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। भारी वाहनों के आवागमन से क्षति लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है।
भटनी -बलुआ अफगान, बिहार के विजयीपुर और भिंगारी बाजार को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 1982 में कराया गया था। पुल के पुराना होने के साथ इसमें जगह -जगह ज्वाइंट पर क्षतिग्रस्त होकर दरार हो गया है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। इसपर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।
नागरिकों ने सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से क्षतिग्रस्त ज्वाइंट की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से संज्ञान लेकर पुल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की अपील की है। सेतु निगम के सहायक अभियंता विवेक कुमार नायक ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द ही पुल के क्षतिग्रस्त जगहों की मरम्मत करा दिया जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्वाइंट टूट-फूट का शिकार है और इसमें भरे मसाले जगह-जगह उखड़ गए हैं। रात के समय में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। भारी वाहनों के आवागमन से क्षति लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी -बलुआ अफगान, बिहार के विजयीपुर और भिंगारी बाजार को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 1982 में कराया गया था। पुल के पुराना होने के साथ इसमें जगह -जगह ज्वाइंट पर क्षतिग्रस्त होकर दरार हो गया है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। इसपर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।
नागरिकों ने सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से क्षतिग्रस्त ज्वाइंट की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से संज्ञान लेकर पुल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की अपील की है। सेतु निगम के सहायक अभियंता विवेक कुमार नायक ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द ही पुल के क्षतिग्रस्त जगहों की मरम्मत करा दिया जाएगा।
