{"_id":"69498e3515a8dcd4750fbd3b","slug":"the-reality-of-government-schemes-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170720-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरी बाजार। नीति आयोग के सचिव अंश पांडेय ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे आकांक्षात्मक ब्लाॅक गौरी बाजार पहुंचकर विभिन्न विभागों की नब्ज टटोली। नीति आयोग के सचिव अंश पांडेय सबसे पहले पीएमश्री विद्यालय लबकनी पहुंचे। वहां पर आईसीटी लैब व लर्निंग बाई डूईंग का निरीक्षण किया।
उन्होंने कक्षा 8 के छात्रों से भिन्न के सवाल और पहाड़ा पूछा। छात्रों के सटीक जवाब से वह संतुष्ट दिखे। कक्षा एक बच्चों से एबीसीडी व क ख ग पढ़वाया। रसोइयों से मिलकर उन्होंने एमडीएम की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद ने शिक्षकों की कम संख्या का जिक्र किया। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर नीति आयोग के सचिव पंचायत भवन पहुंचे वहां कुछ किसानों से सरकारी योजनाओं की चर्चा की। कुछ किसानों से उर्वरक की उपलब्धता एवं उसके प्रयोग के बावत पूछताछ की। चार बजे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचे। वहां दवाघर, पैथालोजी, दंत चिकित्सक कक्ष, वार्ड का जायजा लिया। सीएचसी पर उन्होंने हेल्थ एटीएम को दुरुस्त करने का निर्देश प्रभारी बीएन गिरी को दिया। इस अवसर पर सीडीओ देवरिया प्रत्युष पांडेय, बीईओ विनयशील मिश्र, भुवन कांडपाल मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कक्षा 8 के छात्रों से भिन्न के सवाल और पहाड़ा पूछा। छात्रों के सटीक जवाब से वह संतुष्ट दिखे। कक्षा एक बच्चों से एबीसीडी व क ख ग पढ़वाया। रसोइयों से मिलकर उन्होंने एमडीएम की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद ने शिक्षकों की कम संख्या का जिक्र किया। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर नीति आयोग के सचिव पंचायत भवन पहुंचे वहां कुछ किसानों से सरकारी योजनाओं की चर्चा की। कुछ किसानों से उर्वरक की उपलब्धता एवं उसके प्रयोग के बावत पूछताछ की। चार बजे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचे। वहां दवाघर, पैथालोजी, दंत चिकित्सक कक्ष, वार्ड का जायजा लिया। सीएचसी पर उन्होंने हेल्थ एटीएम को दुरुस्त करने का निर्देश प्रभारी बीएन गिरी को दिया। इस अवसर पर सीडीओ देवरिया प्रत्युष पांडेय, बीईओ विनयशील मिश्र, भुवन कांडपाल मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
