{"_id":"69498d594f2153c41c0150c6","slug":"the-amount-of-fraud-was-transferred-to-the-account-of-sahaj-jan-seva-kendra-deoria-news-c-208-1-deo1014-170723-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सहज जन सेवा केंद्र के खाते में मंगवाई ठगी की रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सहज जन सेवा केंद्र के खाते में मंगवाई ठगी की रकम
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। नगर के चौहट्टा वार्ड में साइबर ठगों ने सहज जन सेवा केंद्र के संचालक को झांसे में लेकर उनके खाते में ठगी के करीब 16 लाख रुपये रकम मंगा लिए। इसके बाद बैंक ने खाते को होल्ड कर दिया है। पुलिस तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर साइबर ठगी की घटना के जांच में जुटी है।
कृतपुरा गांव निवासी राहुल मौर्य और राजेश मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नगर के चौहट्टा वार्ड और पकड़ी बाजार नगवा में सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं। पांच दिसंबर को उनके सहज जन सेवा केंद्र पर पकड़ी बाजार और नैपुर निवासी तीन युवक पहुंचे और अपने परिजन को बीमार होना बताए। उन्होंने इलाज के लिए बाहर से खाते में रकम मंगाने की बात कही। संचालक उनके झांसे में आ गया और खाते में धन मंगाने को तैयार हो गया। आरोप है कि तीनों युवक ने तत्काल साइबर ठगी कर कही से 16 लाख रुपये मंगा लिए। इस दौरान स्टेट बैंक ने उनके खाते को होल्ड कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक मोहन मिश्रा पुत्र वेनी माधव मिश्रा, मनीष गोड़ पुत्र रामसेवक गोड़ और सूरज चौबे पुत्र प्रेम चौबे निवासीगण नगवा पकड़ी बाजार एवं नैपुर थाना मदनपुर पर एफआईआर की। सीओ हरिराम यादव ने कहा कि प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
Trending Videos
कृतपुरा गांव निवासी राहुल मौर्य और राजेश मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नगर के चौहट्टा वार्ड और पकड़ी बाजार नगवा में सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं। पांच दिसंबर को उनके सहज जन सेवा केंद्र पर पकड़ी बाजार और नैपुर निवासी तीन युवक पहुंचे और अपने परिजन को बीमार होना बताए। उन्होंने इलाज के लिए बाहर से खाते में रकम मंगाने की बात कही। संचालक उनके झांसे में आ गया और खाते में धन मंगाने को तैयार हो गया। आरोप है कि तीनों युवक ने तत्काल साइबर ठगी कर कही से 16 लाख रुपये मंगा लिए। इस दौरान स्टेट बैंक ने उनके खाते को होल्ड कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक मोहन मिश्रा पुत्र वेनी माधव मिश्रा, मनीष गोड़ पुत्र रामसेवक गोड़ और सूरज चौबे पुत्र प्रेम चौबे निवासीगण नगवा पकड़ी बाजार एवं नैपुर थाना मदनपुर पर एफआईआर की। सीओ हरिराम यादव ने कहा कि प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
