{"_id":"69654462416e45582504774b","slug":"devansh-beat-sahodra-devi-by-181-runs-deoria-news-c-208-1-deo1009-172426-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: देवांश ने सहोदरा देवी को 181 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: देवांश ने सहोदरा देवी को 181 रन से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। अंडर 14 द्वितीय चर्तुभुजी नारायण क्रिकेट कप 2025-26 का 12वां मैच सोमवार को देवांश क्रिकेट अकादमी और सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी सलेमपुर के बीच खेला गया। इसमें देवांश क्रिकेट अकादमी ने सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी सलेमपुर को 181 रन के बड़े अंतर से हराकर मैच जीत लिया।
देवांश क्रिकेट अकादमी के कप्तान आर्यन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवांश क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 278 रन बनाया। इसमें देवांश क्रिकेट अकादमी की तरफ से सबसे ज्यादा रन शतकवीर लकी यादव ने 138 रन, पीयूष ने 47 रन , सचिन ने 44 और सुमित ने 24 रन की पारी खेली।
सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा ईशान ने 2 विकेट और गगन, आयुष और अंकित ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी 21.3 ओवर में मात्र 97 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सहोदरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से ईशान ने 24 रन, अनुज ने 14 रन और शौर्य ने 14 रन की पारी खेली।
देवांश क्रिकेट अकादमी की तरफ से सबसे ज्यादे दिव्यांशु ने 5 विकेट, आर्यन सिंह और सचिन ने क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किए l देवांश क्रिकेट अकादमी ने सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी सलेमपुर को 181 रन के बड़े अंतर से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देवांश क्रिकेट अकादमी के लकी यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रोटेरियन हिमांशु सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर सकरापार के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, कोच शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण पांडेय, सागर गुप्ता, कोच सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे।
Trending Videos
देवांश क्रिकेट अकादमी के कप्तान आर्यन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवांश क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 278 रन बनाया। इसमें देवांश क्रिकेट अकादमी की तरफ से सबसे ज्यादा रन शतकवीर लकी यादव ने 138 रन, पीयूष ने 47 रन , सचिन ने 44 और सुमित ने 24 रन की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा ईशान ने 2 विकेट और गगन, आयुष और अंकित ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी 21.3 ओवर में मात्र 97 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सहोदरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से ईशान ने 24 रन, अनुज ने 14 रन और शौर्य ने 14 रन की पारी खेली।
देवांश क्रिकेट अकादमी की तरफ से सबसे ज्यादे दिव्यांशु ने 5 विकेट, आर्यन सिंह और सचिन ने क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किए l देवांश क्रिकेट अकादमी ने सहोदरा देवी क्रिकेट अकादमी सलेमपुर को 181 रन के बड़े अंतर से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देवांश क्रिकेट अकादमी के लकी यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रोटेरियन हिमांशु सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर सकरापार के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, कोच शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण पांडेय, सागर गुप्ता, कोच सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे।