{"_id":"6965433832a5ec89e90c66dd","slug":"the-title-battle-will-be-between-patna-and-ppganj-deoria-news-c-208-1-deo1014-172429-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पटना और पीपीगंज के बीच होगी खिताबी जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पटना और पीपीगंज के बीच होगी खिताबी जंग
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर (देवरिया)। डीएन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे पंडित खेदन त्रिपाठी की स्मृति में ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें पटना बिहार और पीपीगंज की टीम ने जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम के बीच मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल मैच गोरखपुर यूनिवर्सिटी और पटना बिहार के बीच खेला गया। हाफ टाइम के बाद पटना की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पटना के अकरम ने शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही सूरज ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को दोगुनी कर दी। अंतिम क्षणों में गोरखपुर के सत्यम साहनी ने एक गोल कर मुकाबले में जान डाल दी, लेकिन पटना ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मऊ और पीपीगंज के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पीपीगंज ने 4-3 से बाजी मार ली। मुख्य अतिथि रोहित राव और सपा नेता अशोक कृष्ण यादव रहे। इस अवसर पर अभिषेक प्रताप गांधी, तारकेश्वर विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, ई. करूणेश त्रिपाठी, सज्जाद अली, मोइनुद्दीन अहमद, राणाप्रताप सिंह, रजत गुप्ता, अनिल गौतम, प्रिंस गांधी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला सेमीफाइनल मैच गोरखपुर यूनिवर्सिटी और पटना बिहार के बीच खेला गया। हाफ टाइम के बाद पटना की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पटना के अकरम ने शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही सूरज ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को दोगुनी कर दी। अंतिम क्षणों में गोरखपुर के सत्यम साहनी ने एक गोल कर मुकाबले में जान डाल दी, लेकिन पटना ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा सेमीफाइनल मऊ और पीपीगंज के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पीपीगंज ने 4-3 से बाजी मार ली। मुख्य अतिथि रोहित राव और सपा नेता अशोक कृष्ण यादव रहे। इस अवसर पर अभिषेक प्रताप गांधी, तारकेश्वर विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, ई. करूणेश त्रिपाठी, सज्जाद अली, मोइनुद्दीन अहमद, राणाप्रताप सिंह, रजत गुप्ता, अनिल गौतम, प्रिंस गांधी आदि मौजूद रहे।