{"_id":"696543c3cc6171ca56049d54","slug":"kasia-beat-sakhini-by-22-runs-in-the-super-over-deoria-news-c-208-1-deo1036-172439-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कसया ने सुपर ओवर में सखिनी को 22 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कसया ने सुपर ओवर में सखिनी को 22 रन से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बघौचघाट। क्षेत्र के सखिनी चंद्रनाथ बाबा मंदिर के परिसर में आयोजित चार दिवसीय श्रीनाथ स्पोर्ट सखिनी डे-दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को पूरे उत्साह और रोमांच के साथ खेली गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय सिंह प्रबंधक एमडीबी स्कूल पथरदेवा ने किया।
सोमवार को पहला मैच सखिनी और मझवलिया (बिहार) के बीच खेला गया, जिसमें मझवलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 42 रन का टारगेट दिया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को सखिनी ने 2 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच कसया और धोबवल (बिहार) के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए कसया की टीम ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया। तीसरे मैच का क्वाटर फाइनल मुकाबला सखिनी और कसया के बीच खेला गया, जिसमें कसया ने पहले बैटिंग करते हुए 49 रन बनाया और सखिनी को 22 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में कमेंट्री की जिम्मेदारी नागेंद्र शर्मा एवं आकाश राय ने निभाई।
इस अवसर पर आयोजक अखिलेश राय, दुर्गेश राय, करुणेश राय, ओपी यादव, बच्चन जायसवाल, राहुल कुमार, चंचल ठाकुर मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
सोमवार को पहला मैच सखिनी और मझवलिया (बिहार) के बीच खेला गया, जिसमें मझवलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 42 रन का टारगेट दिया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को सखिनी ने 2 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच कसया और धोबवल (बिहार) के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए कसया की टीम ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया। तीसरे मैच का क्वाटर फाइनल मुकाबला सखिनी और कसया के बीच खेला गया, जिसमें कसया ने पहले बैटिंग करते हुए 49 रन बनाया और सखिनी को 22 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में कमेंट्री की जिम्मेदारी नागेंद्र शर्मा एवं आकाश राय ने निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर आयोजक अखिलेश राय, दुर्गेश राय, करुणेश राय, ओपी यादव, बच्चन जायसवाल, राहुल कुमार, चंचल ठाकुर मौजूद रहे। संवाद