{"_id":"696543fe942b4f4b5a06bf25","slug":"kanakpura-defeated-kanchanpur-4-3-to-reach-the-final-deoria-news-c-208-1-deo1009-172454-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कनकपुरा ने कंचनपुर को 4-3 से हराकर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कनकपुरा ने कंचनपुर को 4-3 से हराकर फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कनकपुरा के खेल मैदान चल रहे स्व. दिग्विजय प्रताप कौशिक फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को पहला सेमी फाइनल मुकाबला कनकपुरा और कंचनपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कनकपुरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कंचनपुर को 4-3 के अंतर से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेप्ट एकेडमी जमुनी के डायरेक्टर जय राम राव व आयोजक पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप कौशिक उर्फ मुन्नू ने स्व. कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 45-10-45 मिनट के निर्धारित समय में खेले गए मैच के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कनकपुरा और कंचनपुर के खिलाड़ियों ने कई बार एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोल कीपरों की सतर्कता से कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हो पा रही थी। लेकिन इस रोमांचकारी मुकाबले के पहले हॉफ के 38वें मिनट में कनकपुरा ने एक गोल दागकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ के 10 वें मिनट में कंचनपुर ने एक गोल कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे हॉफ में 20 वें, 26 वें और 35 वें मिनट में कनकपुरा के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल से लगातार तीन गोल दागकर टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी। कंचनपुर की टीम के काफी प्रयास के बाद 38 वें व 39 वें मिनट में दो गोल दागे। कुछ ही देर बाद रेफरी की सिटी बज गई और कनकपुरा की टीम ने 4-3 के अंतर से मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
निर्णायक की भूमिका में नसीर अहमद रहे। कमेंट्री दिवेश कौशिक ने किया। गोलजज की भूमिका में रौनक कौशिक व सत्यम राव रहे। जबकि लाइनमैन का काम निगम शर्मा व छोटू राजभर ने किया। इस दौरान पं. कुसुमाकर मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य बंधन सिंह, पूर्व प्रधान राम कृपाल राव, नन्हे सिंह, गुन्हे सिंह, अवधेश सिंह, विजय सिंह, राजकुमार राव आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेप्ट एकेडमी जमुनी के डायरेक्टर जय राम राव व आयोजक पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप कौशिक उर्फ मुन्नू ने स्व. कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 45-10-45 मिनट के निर्धारित समय में खेले गए मैच के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कनकपुरा और कंचनपुर के खिलाड़ियों ने कई बार एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोल कीपरों की सतर्कता से कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हो पा रही थी। लेकिन इस रोमांचकारी मुकाबले के पहले हॉफ के 38वें मिनट में कनकपुरा ने एक गोल दागकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ के 10 वें मिनट में कंचनपुर ने एक गोल कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे हॉफ में 20 वें, 26 वें और 35 वें मिनट में कनकपुरा के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल से लगातार तीन गोल दागकर टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी। कंचनपुर की टीम के काफी प्रयास के बाद 38 वें व 39 वें मिनट में दो गोल दागे। कुछ ही देर बाद रेफरी की सिटी बज गई और कनकपुरा की टीम ने 4-3 के अंतर से मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक की भूमिका में नसीर अहमद रहे। कमेंट्री दिवेश कौशिक ने किया। गोलजज की भूमिका में रौनक कौशिक व सत्यम राव रहे। जबकि लाइनमैन का काम निगम शर्मा व छोटू राजभर ने किया। इस दौरान पं. कुसुमाकर मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य बंधन सिंह, पूर्व प्रधान राम कृपाल राव, नन्हे सिंह, गुन्हे सिंह, अवधेश सिंह, विजय सिंह, राजकुमार राव आदि उपस्थित रहे।