{"_id":"69654284e0b7ea2b1c022cc6","slug":"efforts-to-build-a-river-front-on-the-banks-of-the-chhoti-gandak-in-bhatni-have-begun-deoria-news-c-208-1-deo1022-172420-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भटनी में छोटी गंडक के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भटनी में छोटी गंडक के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी। नगर के समग्र विकास की दिशा में एक नई पहल के तहत छोटी गंडक नदी के किनारे रिवर फ्रंट निर्माण को लेकर नगर पंचायत स्तर पर मंथन तेज हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए नगर पंचायत संबंधित काश्तकारों से सहमति जुटाने में जुटी है। रिवर फ्रंट के निर्माण से नगर का विकास और रोजगार सृजित होने का दावा किया जा रहा है।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार की शाम को आयोजित बैठक में इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित रिवर फ्रंट और तटबंध के सहारे बाईपास सड़क बनाने की भी योजना है, जिससे नगर के भीतर यातायात दबाव कम होगा और विकास को नई दिशा मिलेगी। हालांकि, रिवर फ्रंट योजना में मुआवजा का कोई स्पष्ट प्रावधान न होने के कारण काश्तकारों से सहमति बनाना नगर पंचायत के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत किसानों से संवाद कर उन्हें परियोजना के लाभ समझाने में जुटी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि रिवर फ्रंट नगर के विकास के लिए आवश्यक है। इससे न केवल नदी किनारे का क्षेत्र सुरक्षित और सुंदर बनेगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों के सहयोग से इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि काश्तकारों की सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। फिलहाल, योजना को लेकर विचार-विमर्श और जनसंवाद का दौर जारी है। अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रिवर फ्रंट बनाने के लिए संबंधित काश्तकारों से संपर्क किया जा रहा है। अगर किसानों की सहमति मिलती है तो भटनी नगर पंचायत की पहचान अलग ही दिखेगी। साथ ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Trending Videos
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार की शाम को आयोजित बैठक में इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित रिवर फ्रंट और तटबंध के सहारे बाईपास सड़क बनाने की भी योजना है, जिससे नगर के भीतर यातायात दबाव कम होगा और विकास को नई दिशा मिलेगी। हालांकि, रिवर फ्रंट योजना में मुआवजा का कोई स्पष्ट प्रावधान न होने के कारण काश्तकारों से सहमति बनाना नगर पंचायत के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत किसानों से संवाद कर उन्हें परियोजना के लाभ समझाने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि रिवर फ्रंट नगर के विकास के लिए आवश्यक है। इससे न केवल नदी किनारे का क्षेत्र सुरक्षित और सुंदर बनेगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों के सहयोग से इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि काश्तकारों की सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। फिलहाल, योजना को लेकर विचार-विमर्श और जनसंवाद का दौर जारी है। अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रिवर फ्रंट बनाने के लिए संबंधित काश्तकारों से संपर्क किया जा रहा है। अगर किसानों की सहमति मिलती है तो भटनी नगर पंचायत की पहचान अलग ही दिखेगी। साथ ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।