{"_id":"693883395280093b060536a2","slug":"sales-of-heaters-and-blowers-increased-with-the-onset-of-winter-deoria-news-c-208-1-deo1009-169750-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सर्दी के साथ ही हीटर-ब्लोअर की बिक्री बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सर्दी के साथ ही हीटर-ब्लोअर की बिक्री बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। सर्दी बढ़ने के साथ ही हीटर ब्लोअर की मांग बढ़ गई है। इससे इन सामानों की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है। जाड़े के शुरुआती दिनों की अपेक्षा इस समय सेल में 10 गुना की वृद्धि होने से दुकानदारों में बेहतर व्यवसायी की उम्मीद जगी है। साथ ही अभी और बिक्री की उम्मीद जता रहे हैं।
सर्दी के मौसम की शुरुआत नवंबर में हुई। तबसे धीरे धीरे जाड़े में काम आने वाले सामानों की बिक्री में वृद्धि होने लगी। कंबल, स्वेटर, जैकेट से लेकर बिजली के उपकरणों की मांग बढ़ गई। शहर से लेकर कस्बों की दुकानों में ठंड से बचाव के सामान नजर आने लगे।
एक सप्ताह से ठंड में तेज वृद्धि होने के चलते बिजली के उपकरणों की मांग में तेजी आई है। हीटर, ब्लोअर, गीजर और इमरशन राड की सेल बढ़ गई है। शहर के मालवीय रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक के दुकानदार ने बताया कि बीते एक महीने से मांग में तेजी आई है। इसके चलते गैस गीजर की कमी हो गई थी। काफी इंतजार के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाया है। सलेमपुर बस स्टैंड के पास एक इलेक्टि्क सामान बेचने वाले नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि हीटर, गीजर की मांग में तेजी आई है। रूम हीटर व ब्लोअर का दाम एक हजार से शुरू हो रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के हीटर व ब्लोअर दो हजार रुपये तक मिल रहे हैं। इमरशन रॉड 350 रुपये शुरू है।
गैस गीजर तीन हजार से छह हजार रुपये तक का मिल रहा है। बिजली का गीजर 3500 से लेकर 8500 का मिल रहा है। इसका मूल्य आयतन के हिसाब से निर्धारित होता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर तक मांग में तेजी रहेगी। इसके बाद मार्केट सेचुरेट हो जाएगा। मांग में कमी आ सकती है।
Trending Videos
सर्दी के मौसम की शुरुआत नवंबर में हुई। तबसे धीरे धीरे जाड़े में काम आने वाले सामानों की बिक्री में वृद्धि होने लगी। कंबल, स्वेटर, जैकेट से लेकर बिजली के उपकरणों की मांग बढ़ गई। शहर से लेकर कस्बों की दुकानों में ठंड से बचाव के सामान नजर आने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सप्ताह से ठंड में तेज वृद्धि होने के चलते बिजली के उपकरणों की मांग में तेजी आई है। हीटर, ब्लोअर, गीजर और इमरशन राड की सेल बढ़ गई है। शहर के मालवीय रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक के दुकानदार ने बताया कि बीते एक महीने से मांग में तेजी आई है। इसके चलते गैस गीजर की कमी हो गई थी। काफी इंतजार के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाया है। सलेमपुर बस स्टैंड के पास एक इलेक्टि्क सामान बेचने वाले नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि हीटर, गीजर की मांग में तेजी आई है। रूम हीटर व ब्लोअर का दाम एक हजार से शुरू हो रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के हीटर व ब्लोअर दो हजार रुपये तक मिल रहे हैं। इमरशन रॉड 350 रुपये शुरू है।
गैस गीजर तीन हजार से छह हजार रुपये तक का मिल रहा है। बिजली का गीजर 3500 से लेकर 8500 का मिल रहा है। इसका मूल्य आयतन के हिसाब से निर्धारित होता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर तक मांग में तेजी रहेगी। इसके बाद मार्केट सेचुरेट हो जाएगा। मांग में कमी आ सकती है।