{"_id":"6938838b8f02bf97c1043042","slug":"up-board-verification-of-center-related-objections-completed-deoria-news-c-208-1-deo1009-169755-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : केंद्र संबंधी आपत्तियों का सत्यापन पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : केंद्र संबंधी आपत्तियों का सत्यापन पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रस्तावित केंद्रों के खिलाफ आई आपत्तियों की जांच तहसीलस्तरीय समितियों ने पूरी कर ली है। अब इसको जिलास्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। इस पर विचार के बाद इसको पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस आधार पर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा।
यूपी बोर्ड ने जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कराने के लिए 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। इसकी 30 नवंबर को बोर्ड ने जारी की थी। इस पर यूपी बोर्ड ने चार दिसंबर तक आपत्तियां और प्रत्यावेदन मांगे थे। इस मामले में कुल 274 आपत्तियां आई थीं। इसमें 85 विद्यालयों ने केंद्र बनाने के लिए आवेदन किया था। वहीं 155 विद्यालयों ने संख्या और दूरी को लेकर आपत्तियां दाखिल की थीं। इसके लिए डीएम ने संबंधित तहसील के एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलस्तरीय समिति का गठन किया था।
इस समिति ने सभी आपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर लिया है। अब सत्यापन में मिली जानकारी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस पर जिलास्तरीय समिति विचार करेगी। इसके बाद 11 नवंबर तक रिपोर्ट यूपी बोर्ड को ऑनलाइन भेज दी जाएगी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन भारती ने बताया कि तहसीलस्तरीय समिति ने जांच पूरी कर ली है। इस पर जिलास्तरीय समिति विचार करेगी। इसके बाद रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजी जाएगी।
Trending Videos
यूपी बोर्ड ने जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कराने के लिए 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। इसकी 30 नवंबर को बोर्ड ने जारी की थी। इस पर यूपी बोर्ड ने चार दिसंबर तक आपत्तियां और प्रत्यावेदन मांगे थे। इस मामले में कुल 274 आपत्तियां आई थीं। इसमें 85 विद्यालयों ने केंद्र बनाने के लिए आवेदन किया था। वहीं 155 विद्यालयों ने संख्या और दूरी को लेकर आपत्तियां दाखिल की थीं। इसके लिए डीएम ने संबंधित तहसील के एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलस्तरीय समिति का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समिति ने सभी आपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर लिया है। अब सत्यापन में मिली जानकारी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस पर जिलास्तरीय समिति विचार करेगी। इसके बाद 11 नवंबर तक रिपोर्ट यूपी बोर्ड को ऑनलाइन भेज दी जाएगी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन भारती ने बताया कि तहसीलस्तरीय समिति ने जांच पूरी कर ली है। इस पर जिलास्तरीय समिति विचार करेगी। इसके बाद रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजी जाएगी।