{"_id":"69392b8f127d0d1780084493","slug":"ex-ips-amitabh-thakur-arrested-by-deoria-police-appearance-may-take-place-in-court-today-force-deployed-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने देवरिया कोर्ट में किया पेश, मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने देवरिया कोर्ट में किया पेश, मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी
अमर उजाला ब्यूरो, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:43 PM IST
सार
अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा। देवरिया में उन पर कुछ दिन पहले केस दर्ज हुआ था। उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने कुछ दिन पहले अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की गहन जांच कराने की मांग की थी।
विज्ञापन
दिवानी न्यायालय में पुहंचे मिताभ ठाकुर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को बुधवार को देवरिया के न्यायालय में पेश किया गया। उन्हें मंगलवार को लखनऊ से दिल्ली जाने के दौरान देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पेशी के पहले बुधवार दोपहर में दिवानी कचहरी में कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची थी।
Trending Videos
अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा। देवरिया में उन पर कुछ दिन पहले केस दर्ज हुआ था। उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने कुछ दिन पहले अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की गहन जांच कराने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा था। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। पत्र के अनुसार उन्होंने साकेतनगर स्थित पार्क की जमीन पर कब्जाकर किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस बनाने और अखिलेश दुबे के कार्यालय के आवंटन की जांच की मांग की थी।
इसके अलावा अवैध तरीके से बृजकिशोरी दुबे स्कूल संचालित करने का भी आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अधिवक्ता अखिलेश को सहयोग दिए जाने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा था कि ऐसी सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कराने के आरोप में जांच के बाद लोगों के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाए। साथ ही आरोपियों से अवैध कब्जे या अवैध लाभ से कमाई गई संपत्ति की रिकवरी भी जरूरी है।
उन्होंने कहा था कि ऐसी सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कराने के आरोप में जांच के बाद लोगों के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाए। साथ ही आरोपियों से अवैध कब्जे या अवैध लाभ से कमाई गई संपत्ति की रिकवरी भी जरूरी है।