{"_id":"693862c44ffc0ccb8b02084f","slug":"53-schools-gave-proposals-to-set-up-examination-centers-etah-news-c-163-1-eta1004-143106-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 53 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दिए प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 53 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दिए प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 81 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की जा चुकी है। इस पर 81 आपत्तियां दी गईं। इनमें सबसे अधिक संख्या परीक्षा केंद्र बनाने के प्रस्तावों की है। जिला स्तर से गठित कमेटी द्वारा आपत्तियों की जांच की जा रही है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। शिक्षा परिषद से केंद्रों की सूची जारी की गई है। इसमें 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त एवं 20 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों के लिए 4 दिसंबर तक विद्यालयों से आपत्ति मांगी गई। इसमें 53 प्रस्ताव सूचीबद्ध विद्यालयों से अलग विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में जो भी आपत्ति या प्रस्ताव आए हैं उनका निस्तारण जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा किया जाएगा। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है। इसके लिए टीम परीक्षा केंद्रों की जांच कर रही है। जांच होने के बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची बोर्ड से जारी की जाएगी।
Trending Videos
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। शिक्षा परिषद से केंद्रों की सूची जारी की गई है। इसमें 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त एवं 20 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों के लिए 4 दिसंबर तक विद्यालयों से आपत्ति मांगी गई। इसमें 53 प्रस्ताव सूचीबद्ध विद्यालयों से अलग विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में जो भी आपत्ति या प्रस्ताव आए हैं उनका निस्तारण जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा किया जाएगा। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है। इसके लिए टीम परीक्षा केंद्रों की जांच कर रही है। जांच होने के बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची बोर्ड से जारी की जाएगी।
