{"_id":"6923539ec1d39215d20f3679","slug":"a-murder-report-has-been-filed-in-the-case-of-the-womans-death-etah-news-c-163-1-eta1001-142388-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: महिला की मौत के मामले में दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: महिला की मौत के मामले में दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। थाना व कस्बा जसरथपुर में 19 नवंबर को एक महिला का फंदे से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने दामाद सहित अन्य ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया था। उसी मामले में मृतका के पिता ने दामाद सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव महमूदरपुर पट्टी थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद निवासी किशनपाल ने रिपोर्ट में लिखा है कि बेटी नीरज का विवाह 16 फरवरी 2023 को जसरथपुर निवासी अमित कुमार उर्फ राजीव के साथ किया था। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही दामाद व उसके परिजन बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करने लगे।
आए दिन उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी वह कई बार फोन कॉल के माध्यम से देती रहती थी। 19 नवंबर को दामाद अमित, ससुर सर्वेश, सास गुड्डी देवी, रोहित, कामिनी व आशू ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत फंदा लगने से होना आया है।
Trending Videos
गांव महमूदरपुर पट्टी थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद निवासी किशनपाल ने रिपोर्ट में लिखा है कि बेटी नीरज का विवाह 16 फरवरी 2023 को जसरथपुर निवासी अमित कुमार उर्फ राजीव के साथ किया था। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही दामाद व उसके परिजन बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आए दिन उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी वह कई बार फोन कॉल के माध्यम से देती रहती थी। 19 नवंबर को दामाद अमित, ससुर सर्वेश, सास गुड्डी देवी, रोहित, कामिनी व आशू ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत फंदा लगने से होना आया है।