{"_id":"69234fa197bda3222b0258cd","slug":"womans-body-found-hanging-murder-suspected-etah-news-c-163-1-eta1001-142378-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
मृतका रोशनी देवी का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। मलिगांव में शनिवार की देर शाम एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं ससुर का कहना है कि बहू मानसिक रूप से बीमार थी।
सकीट थाना क्षेत्र के मलिगांव निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि बेटे गीतम सिंह का विवाह छाछा थाना भोगांव जिला मैनपुरी से हुआ था। पुत्रवधू रोशनी (36) पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसने एक बार गांव के बाहर स्थित तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचाई। इसके बाद बेटा गीतम नौकरी करने दिल्ली चला गया। शनिवार की देर शाम रोशनी का शव गांव से बाहर फंदे से लटका मिला।
भाई संजीव का आरोप है कि बहन को ससुराल वाले परेशान करते थे। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। हत्या कर खुदकुशी दर्शाने के लिए शव फंदे से लटका दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही लग रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग पाएगा। पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है।
Trending Videos
सकीट थाना क्षेत्र के मलिगांव निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि बेटे गीतम सिंह का विवाह छाछा थाना भोगांव जिला मैनपुरी से हुआ था। पुत्रवधू रोशनी (36) पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसने एक बार गांव के बाहर स्थित तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचाई। इसके बाद बेटा गीतम नौकरी करने दिल्ली चला गया। शनिवार की देर शाम रोशनी का शव गांव से बाहर फंदे से लटका मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई संजीव का आरोप है कि बहन को ससुराल वाले परेशान करते थे। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। हत्या कर खुदकुशी दर्शाने के लिए शव फंदे से लटका दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही लग रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग पाएगा। पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है।