{"_id":"6923531515a13ca1800f2605","slug":"girls-of-village-gadua-won-in-kabaddi-etah-news-c-163-1-sagr1016-142377-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कबड्डी में जीतीं गांव गदुआ की बालिकाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कबड्डी में जीतीं गांव गदुआ की बालिकाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
पिलुआ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेलते युवा। स्रोत नेहरू युवा केंद्र
विज्ञापन
एटा। मेरा युवा भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पिलुआ में निधौली कलां ब्लॉक की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। कबड्डी बालिका वर्ग में गदुआ की बालिकाएं विजेता बनीं। युवा मंडल गदुआ द्वारा कराई जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष रवि यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। मंडल अध्यक्ष अरवेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, वॉलीबॉल, लंबी कूद प्रतियोगिताएं शामिल हैं। बताया कि अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।
कबड्डी बालिका वर्ग में इटारी हो हराकर गदुआ की टीम विजेता रही। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अश्वनी प्रथम, जानवी द्वितीय और प्रीति तृतीय रहीं। गोला फेंक बालिका वर्ग में अश्वनी प्रथम, शोभा द्वितीय और वंदना तीसरे स्थान पर रहीं। वॉलीबॉल बालक वर्ग में गदुआ और मोईउद्दीनपुर की टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा निर्णायक की भूमिका रिंकू यादव एवं पीटीआई श्यामकार सिंह ने निभाई। इस अवसर पर अखिलेश यादव, गौरव यादव, सौरव यादव, ऋषभ यादव, सनी यादव, रूपेंद्र कुमार, मंजू, रंजू रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। मंडल अध्यक्ष अरवेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, वॉलीबॉल, लंबी कूद प्रतियोगिताएं शामिल हैं। बताया कि अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबड्डी बालिका वर्ग में इटारी हो हराकर गदुआ की टीम विजेता रही। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अश्वनी प्रथम, जानवी द्वितीय और प्रीति तृतीय रहीं। गोला फेंक बालिका वर्ग में अश्वनी प्रथम, शोभा द्वितीय और वंदना तीसरे स्थान पर रहीं। वॉलीबॉल बालक वर्ग में गदुआ और मोईउद्दीनपुर की टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा निर्णायक की भूमिका रिंकू यादव एवं पीटीआई श्यामकार सिंह ने निभाई। इस अवसर पर अखिलेश यादव, गौरव यादव, सौरव यादव, ऋषभ यादव, सनी यादव, रूपेंद्र कुमार, मंजू, रंजू रहे।