{"_id":"693ef69a89153bec2604faea","slug":"a-road-was-blocked-to-bury-a-dead-cow-etah-news-c-163-1-eta1003-143365-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मरी गाय को दफनाने के लिए लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मरी गाय को दफनाने के लिए लगाया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
सकीट में आसपुर मार्ग पर जाम लगाते गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को समझाती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
सकीट। आसपुर मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय के पास किसी वाहन की टक्कर से गाय रविवार को मर गई।
मृत गाय के अंतिम संस्कार की व्यवस्था न होने पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने मृत गाय को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
सड़क पर जाम लगाकर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता नारे लगाने लगे। जाम लगने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में वाहनों के फंसने की खबर पर हरकत में आई थाना पुलिस ने गोरक्षकों से वार्ता कर मृत गाय को दफनाने का आश्वासन देते हुए उनको समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने बुल्डोजर मंगाकर पास के खेत में मृत गाय का अंतिम संस्कार कराया। इसके बाद जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
पशु चिकित्साधिकारी प्रणवेंद्र कुमार ने बताया कि गाय के जख्मी होने की सूचना पर टीम भेजकर उपचार कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण टीम के वापस आने के बाद गाय की मौत हो गई।
Trending Videos
मृत गाय के अंतिम संस्कार की व्यवस्था न होने पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने मृत गाय को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
सड़क पर जाम लगाकर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता नारे लगाने लगे। जाम लगने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में वाहनों के फंसने की खबर पर हरकत में आई थाना पुलिस ने गोरक्षकों से वार्ता कर मृत गाय को दफनाने का आश्वासन देते हुए उनको समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने बुल्डोजर मंगाकर पास के खेत में मृत गाय का अंतिम संस्कार कराया। इसके बाद जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
पशु चिकित्साधिकारी प्रणवेंद्र कुमार ने बताया कि गाय के जख्मी होने की सूचना पर टीम भेजकर उपचार कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण टीम के वापस आने के बाद गाय की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
