{"_id":"694833ed75e52234ff092985","slug":"exhibition-contract-conditions-were-not-met-tenders-will-be-held-again-etah-news-c-163-1-sagr1016-143681-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदर्शनी : ठेका की शर्तें नहीं हुईं पूरी, फिर होंगे टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदर्शनी : ठेका की शर्तें नहीं हुईं पूरी, फिर होंगे टेंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। अगले माह राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। इसके लिए पहली टेंडर प्रक्रिया विफल रही। ठेके की शर्तें पूरी न होने पर अब प्रक्रिया दोबारा कराई जाएगी। इस बार के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
इस आयोजन को जिला प्रशासन काफी धूमधाम से वृहद स्तर पर आयोजित कराता है। इसमें खेल, तमाशे, झूले आदि के अलावा मंच पर कई बड़े कार्यक्रम भी कराए जाते हैं जिसमें कई बड़े कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है। करीब एक महीने तक चलने वाली यह प्रदर्शनी जिले भर के लोगों के लिए मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र रहती है। साथ ही इसमें लगने वाली दुकानों से लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं।
प्रदर्शनी आयोजन के लिए खेल-तमाशे, झूले, दुकानें, तहबाजारी, वाहन स्टैंड, विद्युत व्यवस्था, साउंड, सीसीटीवी और वीडियो कैमरे आदि का एकमुश्त ठेका प्रशासन की ओर से उठाया जाता है। इसके लिए पूर्व में 20 दिसंबर को निविदाएं मांगी गई थीं। तीन ठेकेदारों ने इसमें प्रतिभाग किया। जब टेंडर खोले गए तो ठेके की तय शर्तें किसी में पूरी नहीं हो रही थीं। ऐसे में तीनों को ही निरस्त कर दिया गया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक निविदाएं मांगी गई हैं, उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी। शर्तें पूरी करने वाली फर्म का चयन कर आयोजन की तैयारी शुरू की जाएंगी। संवाद
Trending Videos
इस आयोजन को जिला प्रशासन काफी धूमधाम से वृहद स्तर पर आयोजित कराता है। इसमें खेल, तमाशे, झूले आदि के अलावा मंच पर कई बड़े कार्यक्रम भी कराए जाते हैं जिसमें कई बड़े कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है। करीब एक महीने तक चलने वाली यह प्रदर्शनी जिले भर के लोगों के लिए मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र रहती है। साथ ही इसमें लगने वाली दुकानों से लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनी आयोजन के लिए खेल-तमाशे, झूले, दुकानें, तहबाजारी, वाहन स्टैंड, विद्युत व्यवस्था, साउंड, सीसीटीवी और वीडियो कैमरे आदि का एकमुश्त ठेका प्रशासन की ओर से उठाया जाता है। इसके लिए पूर्व में 20 दिसंबर को निविदाएं मांगी गई थीं। तीन ठेकेदारों ने इसमें प्रतिभाग किया। जब टेंडर खोले गए तो ठेके की तय शर्तें किसी में पूरी नहीं हो रही थीं। ऐसे में तीनों को ही निरस्त कर दिया गया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक निविदाएं मांगी गई हैं, उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी। शर्तें पूरी करने वाली फर्म का चयन कर आयोजन की तैयारी शुरू की जाएंगी। संवाद
