{"_id":"694592ac55c946dd65088f52","slug":"basic-xi-b-beat-jln-college-by-58-runs-etah-news-c-163-1-eta1004-143599-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बेसिक एकादश बी ने जेएलएन कॉलेज को 58 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बेसिक एकादश बी ने जेएलएन कॉलेज को 58 रन से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को क्रिकेट के छह मैच खेले गए। सीनियर वर्ग में बेसिक एकादश बी ने जेएलएन कॉलेज टीम को 58 रन से हराया।
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन जूनियर आयु वर्ग में क्यूमशन नाइट एटा की टीम अनुपस्थित होने पर एसवीएम टीम को वॉकओवर दिया गया। दूसरे मैच में गेम्स ऑफ पटियाली ने एमजीएम इनविजिवल पेंथर पर 4 रन की जीत हासिल की। तीसरे मैच में एटा इंडियंस पर अंवतीबाई नगर ने 2 रन से जीत दर्ज की। चौथे मैच में एसआर इंटर कॉलेज रिजोर की टीम अनुपस्थित होने पर बादामपुर की टीम को वॉकओवर दिया गया।
सीनियर वर्ग में बेसिक एकादश बी की टीम ने जेएलएन कॉलेज को 58 रन से हराया। यूबीएचएस स्पोर्ट्स एकेडमी को राजकीय आईटीआई मारहरा के अनुपस्थित रहने पर वॉकओवर दिया गया। निर्णायक की भूमिका प्रभात ललित नोक्स, रामबहादुर, अनिल, शैलेश मिश्रा, अरविंद कुमार, नितेश कुमार, कौशल, सुधांशु ने निभाई। इस दौरान दिनेश चौधरी, हेमलता, शुभम, मनीष प्रभाकर, किशन, गोपाल, विजय, सपना, बबली आदि रहे।
Trending Videos
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन जूनियर आयु वर्ग में क्यूमशन नाइट एटा की टीम अनुपस्थित होने पर एसवीएम टीम को वॉकओवर दिया गया। दूसरे मैच में गेम्स ऑफ पटियाली ने एमजीएम इनविजिवल पेंथर पर 4 रन की जीत हासिल की। तीसरे मैच में एटा इंडियंस पर अंवतीबाई नगर ने 2 रन से जीत दर्ज की। चौथे मैच में एसआर इंटर कॉलेज रिजोर की टीम अनुपस्थित होने पर बादामपुर की टीम को वॉकओवर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर वर्ग में बेसिक एकादश बी की टीम ने जेएलएन कॉलेज को 58 रन से हराया। यूबीएचएस स्पोर्ट्स एकेडमी को राजकीय आईटीआई मारहरा के अनुपस्थित रहने पर वॉकओवर दिया गया। निर्णायक की भूमिका प्रभात ललित नोक्स, रामबहादुर, अनिल, शैलेश मिश्रा, अरविंद कुमार, नितेश कुमार, कौशल, सुधांशु ने निभाई। इस दौरान दिनेश चौधरी, हेमलता, शुभम, मनीष प्रभाकर, किशन, गोपाल, विजय, सपना, बबली आदि रहे।
