{"_id":"6945915216c2976c1b042ae7","slug":"electricity-team-beaten-and-robbed-after-theft-was-detected-etah-news-c-163-1-eta1003-143583-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: चोरी पकड़ी जाने पर विद्युत टीम को पीटा, लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: चोरी पकड़ी जाने पर विद्युत टीम को पीटा, लूट
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
सराय खानम में विद्युत कर्मियों के साथ हाथापाई करते ग्रामीण। वीडियोग्रेब
विज्ञापन
जलेसर। कस्बे के मोहल्ला सराय खानम में शुक्रवार को विद्युत चेकिंग के लिए टीम पहुंची। बिजली चोरी पकड़े जाने पर लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। विद्युतकर्मियों ने सरकारी कार्य में बाधा, पिटाई और रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
विद्युत निगम के कर्मचारियों ने बताया कि मोहल्ला सराय खानम के ट्रांसफॉर्मर का लोड गड़बड़ाने पर शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर लोड बैलेंस करने को शुक्रवार की सुबह चेकिंग की गई थी। क्षमता से अधिक लोड होने पर ट्रांसफॉर्मर के फुंकने की आशंका रहती है। चेकिंग में जयवीर सिंह के मकान पर केबल डालकर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया। इस पर कर्मचारी केबल काटकर उतारने लगा।
आरोप है कि कार्रवाई से बौखलाए जयवीर सिंह और तीन अन्य लोगों ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। विद्युतकर्मियों की पिटाई करते हुए मोबाइल फोन एवं रुपये छीन लिए। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए विद्युतकर्मी दलवीर निवासी अगरपुर, बृजेश निवासी नगला जीवाराम, नेत्रपाल निवासी नगला धनी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
विद्युत निगम के कर्मचारियों ने बताया कि मोहल्ला सराय खानम के ट्रांसफॉर्मर का लोड गड़बड़ाने पर शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर लोड बैलेंस करने को शुक्रवार की सुबह चेकिंग की गई थी। क्षमता से अधिक लोड होने पर ट्रांसफॉर्मर के फुंकने की आशंका रहती है। चेकिंग में जयवीर सिंह के मकान पर केबल डालकर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया। इस पर कर्मचारी केबल काटकर उतारने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कार्रवाई से बौखलाए जयवीर सिंह और तीन अन्य लोगों ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। विद्युतकर्मियों की पिटाई करते हुए मोबाइल फोन एवं रुपये छीन लिए। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए विद्युतकर्मी दलवीर निवासी अगरपुर, बृजेश निवासी नगला जीवाराम, नेत्रपाल निवासी नगला धनी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
