{"_id":"6939b4b75747e9267f0eee9d","slug":"bike-riders-nephew-dies-after-colliding-with-a-bull-uncle-injured-etah-news-c-163-1-eta1001-143156-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सांड़ से टकराकर बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सांड़ से टकराकर बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
मृतक शिवप्रताप का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। गांव नगला बंदी निवासी युवक मंगलवार की देर रात बाइक पर चाचा के साथ बैठकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में सांड़ से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में भतीजे की मौत हो गई और चाचा घायल हुआ है। घर में दूसरे चाचा के विवाह की तैयारी चल रहीं थीं अब मातम छा गया है। बृहस्पतिवार को विवाह होना है।
गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात भतीजा शिवप्रताप (16) और भाई अरविंद खेत पर फसल देखने गए थे। वहां से लौटते समय खेत से आगे निकले तो सांड़ से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास काम कर रहे किसानों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौली कलां पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां चिकित्सक ने शिवप्रताप को मृत घोषित कर दिया। अरविंद का उपचार चल रहा है।
होनहार था शिवप्रताप
अखिलेश कुमार ने बताया कि भतीजा शिवप्रताप दो भाइयों में बड़ा था और काफी होनहार था। इसके पिता विनोद कुमार खेती करते हैं। 7वीं कक्षा से 12वीं तक श्रीराम बाल भारती विद्यालय का मेधावी छात्र रहा। वर्तमान में प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
अखिलेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को छोटे भाई कैलाश की बरात जानी है। कई दिन से घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे। सभी लोग खुश थे और नाच-गाना चल रहा था। भतीजे की अचानक हुई मौत के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। विवाह तो होगा मगर अब मात्र 5 लोग बरात में जाएंगे और औपचारिक रूप से रस्में निभाई जाएंगी।
Trending Videos
गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात भतीजा शिवप्रताप (16) और भाई अरविंद खेत पर फसल देखने गए थे। वहां से लौटते समय खेत से आगे निकले तो सांड़ से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास काम कर रहे किसानों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौली कलां पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां चिकित्सक ने शिवप्रताप को मृत घोषित कर दिया। अरविंद का उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होनहार था शिवप्रताप
अखिलेश कुमार ने बताया कि भतीजा शिवप्रताप दो भाइयों में बड़ा था और काफी होनहार था। इसके पिता विनोद कुमार खेती करते हैं। 7वीं कक्षा से 12वीं तक श्रीराम बाल भारती विद्यालय का मेधावी छात्र रहा। वर्तमान में प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
अखिलेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को छोटे भाई कैलाश की बरात जानी है। कई दिन से घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे। सभी लोग खुश थे और नाच-गाना चल रहा था। भतीजे की अचानक हुई मौत के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। विवाह तो होगा मगर अब मात्र 5 लोग बरात में जाएंगे और औपचारिक रूप से रस्में निभाई जाएंगी।
