{"_id":"6939b5ad808107358c097099","slug":"cobra-and-monitor-lizard-captured-after-two-hours-of-rescue-etah-news-c-163-1-eta1003-143152-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दो घंटे के रेस्क्यू के बाद काबू में आए कोबरा और मॉनीटर लिजार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दो घंटे के रेस्क्यू के बाद काबू में आए कोबरा और मॉनीटर लिजार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजा का रामपुर। क्षेत्र के गांव बिल्सड़ पुवायां में मंगलवार की देर शाम को एक किराना की दुकान में दो वन्य जीव (कोबरा व मॉनीटर लिजार्ड) मिलने से खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों को काबू में किया। बिल्सड़ पुवायां के बाजार में प्रद्युम्न दुबे की किराना की दुकान है। मंगलवार की देर शाम को सामान निकालते समय दुकान के दूसरे कोने में हलचल होने पर देखा तो दो सर्प दिखाई दिए। एक साथ दुकान में दो सर्प को देख प्रद्युम्न के होश उड़ गए। कुछ ही देर में दुकान के बाहर भीड़ लग गई।
सूचना पर पुलिस और सर्प मित्र मिलन पांडेय टीम के साथ पहुंच गए। एक साथ दो वन्यजीव को काबू में करना सर्प मित्र के लिए भी चुनौती थी। भीड़ को दूर रहने की हिदायत देते हुए रेस्क्यू शुरू किया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इनको पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। सर्प मित्र मिलन पांडेय ने बताया कि एक कोबरा और एक मॉनीटर लिजार्ड प्रजाति का सर्प था। पूर्व में घना जंगल होने पर इस क्षेत्र में वन्यजीव हैं जो जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। उनके दिखने पर न घबराएं और न उनको परेशान करें। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारी या सर्प मित्र को दें। संवाद
Trending Videos
सूचना पर पुलिस और सर्प मित्र मिलन पांडेय टीम के साथ पहुंच गए। एक साथ दो वन्यजीव को काबू में करना सर्प मित्र के लिए भी चुनौती थी। भीड़ को दूर रहने की हिदायत देते हुए रेस्क्यू शुरू किया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इनको पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। सर्प मित्र मिलन पांडेय ने बताया कि एक कोबरा और एक मॉनीटर लिजार्ड प्रजाति का सर्प था। पूर्व में घना जंगल होने पर इस क्षेत्र में वन्यजीव हैं जो जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। उनके दिखने पर न घबराएं और न उनको परेशान करें। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारी या सर्प मित्र को दें। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
