{"_id":"693dae354e9af84897092e01","slug":"cooperative-society-secretary-who-was-distributing-fertilizer-was-attacked-and-beaten-fir-against-6-etah-news-c-163-1-eta1001-143310-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: खाद बांट रहे सहकारी समिति सचिव पर हमला कर पीटा, 6 के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: खाद बांट रहे सहकारी समिति सचिव पर हमला कर पीटा, 6 के खिलाफ प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। ब्लॉक जलेसर के शाहनगर टिमरुआ स्थित बीपैक्स साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद वितरण कर रहे सचिव पर छह लोगों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए पीटा। सरकारी कार्य में बाधा डाली और समिति की खिड़कियां तोड़कर नुकसान पहुंचाया।
मोहल्ला शांतिनगर निवासी मनोज कुमार ने प्राथमिकी में दर्ज कराया है कि वीपैक्स शाहनगर टिमरुआ में सचिव के पद पर कार्यरत है। 11 दिसंबर को दोपहर 3.20 बजे सहयोगी अजय कुमार निवासी नगला धर्म थाना सकरौली के साथ किसानों को यूरिया खाद वितरित कर रहा था। इसी समय विजय राना और उनके बाबा दुर्ग सिंह निवासी नगला उम्मेद अपने चार अन्य साथियों के साथ गोदाम में घुस आए। इन लोगों ने आते ही गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि हमारे पास 100 बीघा खेत है, हमें खाद नहीं दे रहा है।
उनसे सभी किसानों को नियमानुसार खाद वितरण की बात कही तो आरोपी आगबबूला हो गए। जानलेवा हमला करते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। ईंट-पत्थर फेंकते हुए इमारत की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मेज पर रखी पीओएस मशीन घटना के बाद से नहीं मिल रही है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
मोहल्ला शांतिनगर निवासी मनोज कुमार ने प्राथमिकी में दर्ज कराया है कि वीपैक्स शाहनगर टिमरुआ में सचिव के पद पर कार्यरत है। 11 दिसंबर को दोपहर 3.20 बजे सहयोगी अजय कुमार निवासी नगला धर्म थाना सकरौली के साथ किसानों को यूरिया खाद वितरित कर रहा था। इसी समय विजय राना और उनके बाबा दुर्ग सिंह निवासी नगला उम्मेद अपने चार अन्य साथियों के साथ गोदाम में घुस आए। इन लोगों ने आते ही गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि हमारे पास 100 बीघा खेत है, हमें खाद नहीं दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनसे सभी किसानों को नियमानुसार खाद वितरण की बात कही तो आरोपी आगबबूला हो गए। जानलेवा हमला करते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। ईंट-पत्थर फेंकते हुए इमारत की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मेज पर रखी पीओएस मशीन घटना के बाद से नहीं मिल रही है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
