{"_id":"6939b22cb5be1fccf60282c5","slug":"farmers-expressed-anger-over-lack-of-police-action-etah-news-c-163-1-eta1002-143160-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: किसानों ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: किसानों ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
कचहरी रोड स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन करते अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
एटा। कचहरी स्थित धरना स्थल पर बुधवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि 25 नवंबर को आगरा रोड स्थित एक विवाह स्थल पर मनीष कुमार की बहन का विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर परिवार की महिलाओं और बेटियों के पास से आभूषण चोरी कर ली। कोतवाली देहात पुलिस ने कुछ आभूषण बरामद तो कर लिए लेकिन शेष अब तक बरामद नहीं हो सके।
दोषियों पर कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोतवाली नगर क्षेत्र में पिछले दिनों एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ, फिर भी पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शहर में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। प्रदेश सरकार गुंडे-माफिया के खात्मे की बात करती है लेकिन जमीनी स्तर पर हालात इसके विपरीत हैं।
पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर अनिल कुमार सोलंकी व डॉ. अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि 25 नवंबर को आगरा रोड स्थित एक विवाह स्थल पर मनीष कुमार की बहन का विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर परिवार की महिलाओं और बेटियों के पास से आभूषण चोरी कर ली। कोतवाली देहात पुलिस ने कुछ आभूषण बरामद तो कर लिए लेकिन शेष अब तक बरामद नहीं हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोषियों पर कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोतवाली नगर क्षेत्र में पिछले दिनों एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ, फिर भी पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शहर में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। प्रदेश सरकार गुंडे-माफिया के खात्मे की बात करती है लेकिन जमीनी स्तर पर हालात इसके विपरीत हैं।
पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर अनिल कुमार सोलंकी व डॉ. अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
