{"_id":"693daeb146560dc82d0e3306","slug":"jawahar-navodaya-vidyalayas-entrance-examination-was-conducted-at-12-centers-in-the-district-hindi-and-mathematics-appeared-easy-students-were-confused-in-reasoning-etah-news-c-163-1-eta1004-143304-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर कराई गईहिंदी-गणित लगे आसान, रीजनिंग में चकराए छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर कराई गईहिंदी-गणित लगे आसान, रीजनिंग में चकराए छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
विज्ञापन
एटा। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि हिंदी और गणित का पेपर आसान रहा, लेकिन रीजनिंग के सवालों को हल करने में समय लगा। पंजीकृत में से 42 फीसदी विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 5 के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा दी। इसमें 6781 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। केंद्र में प्रवेश होने से पहले शिक्षकों ने विद्यार्थियों की तलाशी ली। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा लाया गया पैड और ज्यॉमेट्री बॉक्स आदि को परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवा दिया गया। विद्यार्थियों को सिर्फ आधार कार्ड और प्रवेशपत्र ले जाने की अनुमति दी गई।
परीक्षा सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक हुई। पेपर देने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि गणित और हिंदी का पेपर आसान रहा लेकिन रीजनिंग के सवालों को हल करने में अधिक समय लग गया। कुछ प्रश्न ऐसे थे जिन्हें हल नहीं कर सके।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि कुल 2856 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शेष 3654 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
Trending Videos
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 5 के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा दी। इसमें 6781 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। केंद्र में प्रवेश होने से पहले शिक्षकों ने विद्यार्थियों की तलाशी ली। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा लाया गया पैड और ज्यॉमेट्री बॉक्स आदि को परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवा दिया गया। विद्यार्थियों को सिर्फ आधार कार्ड और प्रवेशपत्र ले जाने की अनुमति दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक हुई। पेपर देने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि गणित और हिंदी का पेपर आसान रहा लेकिन रीजनिंग के सवालों को हल करने में अधिक समय लग गया। कुछ प्रश्न ऐसे थे जिन्हें हल नहीं कर सके।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि कुल 2856 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शेष 3654 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
