{"_id":"693daf2622ef3a049a0d2903","slug":"laborer-injured-in-road-accident-dies-during-treatment-etah-news-c-163-1-eta1001-143302-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सड़क हादसे में घायल मजदूर की उपचार के दौरान गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सड़क हादसे में घायल मजदूर की उपचार के दौरान गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
मृतक मजदूर रामलड़ैते का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। आसपुर गांव निवासी मजदूर की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई। 3 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे पंजाब प्रांत के मानसा जिला में बाइक से जाते समय वाहन की चपेट में आने से हादसे में वह घायल हुए थे।
गांव आसपुर निवासी दयालू शाक्य ने बताया कि चचेरे भाई रामलड़ैते (34) चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। इनके 3 बेटियां और 1 बेटा है। लगभग 2 माह पूर्व परिवार के साथ पंजाब के जिला मानसा चले गए थे। वहां मूसेवाला गांव के पास से 3 दिसंबर की शाम बाइक लेकर गुजर रहे थे। तभी थाना रमदत्ता क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और रामलड़ैते को एटा ले आए। यहां मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। चिकित्सक ने उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम इनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले आए।
Trending Videos
गांव आसपुर निवासी दयालू शाक्य ने बताया कि चचेरे भाई रामलड़ैते (34) चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। इनके 3 बेटियां और 1 बेटा है। लगभग 2 माह पूर्व परिवार के साथ पंजाब के जिला मानसा चले गए थे। वहां मूसेवाला गांव के पास से 3 दिसंबर की शाम बाइक लेकर गुजर रहे थे। तभी थाना रमदत्ता क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और रामलड़ैते को एटा ले आए। यहां मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। चिकित्सक ने उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम इनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले आए।
