{"_id":"693b0ecce05147b143044238","slug":"more-than-2000-patients-are-receiving-treatment-at-the-medical-college-every-day-etah-news-c-163-1-eta1004-143221-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मेडिकल कॉलेज में हर रोज ले रहे 2 हजार से अधिक मरीज उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मेडिकल कॉलेज में हर रोज ले रहे 2 हजार से अधिक मरीज उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में उपचार लेने के लिए कतार में खड़े मरीज। संवाद
- फोटो : राम मंदिर के शिखर पर बृहस्पतिवार की अल सुबह लहराती धर्मध्वजा
विज्ञापन
एटा। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे 2017 में संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया। इस दिन का उद्देश्य दुनियाभर में लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराई जाएं। मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जा रहा है। इसकी वजह से अन्य जनपदों के मरीज भी उपचार लेने के लिए आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं पहले से बेहतर हो चुकी हैं। मरीजों को निशुल्क उपचार के साथ दवाएं भी दी जा रही हैं। किसी भी दवाई की कमी नहीं है। वहीं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्केन समेत नवजात शिशुओं की गंभीर बीमारियों का उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है जिसकी वजह से अन्य जिले कासगंज, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस आदि के मरीज उपचार लेने के लिए आ रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में रोजाना 2 हजार से अधिक मरीज उपचार ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज आईसीयू की व्यवस्था होने की वजह से मरीजों को रेफर भी बहुत कम किया जा रहा है। इससे पहले हर रोज 50 से अधिक मरीजों को रेफर किया जाता था। वर्तमान में अति गंभीर स्थिति वाले 4 से 5 मरीजों को ही रेफर किया जाता है।
15 हजार से अधिक ले चुके आयुष्मान कार्ड से इलाज
जिले में आयुष्मान कार्ड धारक करीब 487318 है जिसमें अब तक 15 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक मुफ्त इलाज ले चुके हैं। वहीं जिले में 214000 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हर रोज शिविर लगाया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में पिछले साल के मुताबिक इस साल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की गई है। जिससे हर रोज 2 हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहा है। वहीं मरीजों को निशुल्क उपचार और जांचे कराई जा रही हैं। - डॉ. बलवीर सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं पहले से बेहतर हो चुकी हैं। मरीजों को निशुल्क उपचार के साथ दवाएं भी दी जा रही हैं। किसी भी दवाई की कमी नहीं है। वहीं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्केन समेत नवजात शिशुओं की गंभीर बीमारियों का उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है जिसकी वजह से अन्य जिले कासगंज, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस आदि के मरीज उपचार लेने के लिए आ रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में रोजाना 2 हजार से अधिक मरीज उपचार ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज आईसीयू की व्यवस्था होने की वजह से मरीजों को रेफर भी बहुत कम किया जा रहा है। इससे पहले हर रोज 50 से अधिक मरीजों को रेफर किया जाता था। वर्तमान में अति गंभीर स्थिति वाले 4 से 5 मरीजों को ही रेफर किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 हजार से अधिक ले चुके आयुष्मान कार्ड से इलाज
जिले में आयुष्मान कार्ड धारक करीब 487318 है जिसमें अब तक 15 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक मुफ्त इलाज ले चुके हैं। वहीं जिले में 214000 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हर रोज शिविर लगाया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में पिछले साल के मुताबिक इस साल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की गई है। जिससे हर रोज 2 हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहा है। वहीं मरीजों को निशुल्क उपचार और जांचे कराई जा रही हैं। - डॉ. बलवीर सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
