{"_id":"6939b34c606b9b43c905dae3","slug":"one-person-is-in-critical-condition-after-stone-pelting-following-a-fight-etah-news-c-163-1-eta1003-143150-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मारपीट के बाद हुए पथराव में एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मारपीट के बाद हुए पथराव में एक की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगंज। कस्बे में मस्जिद के पास मंगलवार की देर शाम को हुए विवाद ने बुधवार की सुबह तूल पकड़ लिया। मारपीट के साथ ही हुए पथराव में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। हमले में घायल अली हसन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को भतीजे मोहम्मद अहमद से उसके पड़ोसी चमन ने पास के होटल से रोटी मंगाई थीं। होटल पर मोहम्मद अहमद का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। उसने भतीजे की पिटाई कर दी। इसके बाद वह व्यक्ति अपने तीन-चार साथियों के साथ पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गए और भतीजे की पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पर परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।
मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप करने पर किसी तरह मामला शांत हो गया। अली हसन के अनुसार बुधवार की सुबह वह इस्लामियां स्कूल के पास आलू साफ कर रहे थे। तभी वहां आए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग करते हुए पथराव किया। भोर होते ही हुए बवाल से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घायल अली हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निर्दाेष सेंगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप करने पर किसी तरह मामला शांत हो गया। अली हसन के अनुसार बुधवार की सुबह वह इस्लामियां स्कूल के पास आलू साफ कर रहे थे। तभी वहां आए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग करते हुए पथराव किया। भोर होते ही हुए बवाल से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घायल अली हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निर्दाेष सेंगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
