{"_id":"693dae8bb6580bd17e04fdd4","slug":"seminar-to-be-held-on-relevance-of-gandhian-trusteeship-on-19th-etah-news-c-163-1-eta1004-143319-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 19 को गांधीवाद ट्रस्टीशिप की प्रासंगिकता पर होगी संगोष्ठी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 19 को गांधीवाद ट्रस्टीशिप की प्रासंगिकता पर होगी संगोष्ठी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 18 से 21 दिसंबर तक बृजपाल सिंह की स्मृति में पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत 19 दिसंबर गांधीवाद ट्रस्टीशिप की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस संगोष्ठी में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार सान्याल, रेमन मैगसैसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संदीप पांडेय, गांधी विचारों के प्रसारक-प्रचारक रमेश, जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र शंकर आदि प्रमुख शिक्षाविद वक्तव्य देंगे। वहीं एस्रो के निदेशक संजय राणा, बागपत से पुस्तक महोत्सव का अवलोकन करने एटा आ रहे हैं। पुस्तक महोत्सव समिति के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य रामवीर सिंह यादव एवं पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, अध्यक्ष संजीव कुमार यादव एआरएम मैनपुरी सहित सभी पुस्तक महोत्सव समिति के सदस्यों ने समस्त प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों से संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।
Trending Videos
इस संगोष्ठी में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार सान्याल, रेमन मैगसैसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संदीप पांडेय, गांधी विचारों के प्रसारक-प्रचारक रमेश, जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र शंकर आदि प्रमुख शिक्षाविद वक्तव्य देंगे। वहीं एस्रो के निदेशक संजय राणा, बागपत से पुस्तक महोत्सव का अवलोकन करने एटा आ रहे हैं। पुस्तक महोत्सव समिति के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य रामवीर सिंह यादव एवं पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, अध्यक्ष संजीव कुमार यादव एआरएम मैनपुरी सहित सभी पुस्तक महोत्सव समिति के सदस्यों ने समस्त प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों से संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
