{"_id":"6939b47a96651d1de1063ba1","slug":"teenage-bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-tractor-etah-news-c-163-1-eta1001-143139-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
मृतक अभिषेक का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। गांव भगवंतपुर में एक बाइक सवार की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई। वह किसी कार्य के लिए अपने गांव से कस्बा सकीट जा रहा था।
सकीट थाना क्षेत्र के गांव दत्तपुर निवासी शेषपाल ने बताया कि बेटा अभिषेक (17) मंगलवार की देर शाम घर के बाइक लेकर किसी काम से कस्बा जा रहा था। रास्ते में गांव भगवंतपुर के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजन को सूचना देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट भिजवाया। यहां से चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया। यहां चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। भगवंतपुर के लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में यहां स्पीड ब्रेकर लगाया जाना जरूरी है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा। संवाद
Trending Videos
सकीट थाना क्षेत्र के गांव दत्तपुर निवासी शेषपाल ने बताया कि बेटा अभिषेक (17) मंगलवार की देर शाम घर के बाइक लेकर किसी काम से कस्बा जा रहा था। रास्ते में गांव भगवंतपुर के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजन को सूचना देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट भिजवाया। यहां से चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया। यहां चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। भगवंतपुर के लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में यहां स्पीड ब्रेकर लगाया जाना जरूरी है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा। संवाद
