{"_id":"693b0e0eab26272ff605bbc0","slug":"the-search-continues-for-khalid-the-second-suspect-in-hamids-murder-etah-news-c-163-1-sagr1016-143190-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: हामिद की हत्या में दूसरे आरोपी खालिद की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: हामिद की हत्या में दूसरे आरोपी खालिद की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। बहुचर्चित हामिद अली हत्याकांड में जीआरपी मुख्य आरोपी खालिद की तलाश कर रही है। जबकि शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मारहरा दरवाजा निवासी सभासद कफील अहमद के भाई हामिद अली उर्फ पप्पू की हत्या गोली मारकर की गई थी। परिवार की ओर से मृतक के बड़े भाई कफील अहमद ने थाना जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस के सहयोग से जीआरपी ने आरोपी शूटर गजानंद पिप्पल उर्फ संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी कफील अहमद के साले खालिद की तलाश की जा रही है। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि जीआरपी की टीमें पूरी तरह से लगी हुई हैं और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। खालिद की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
मारहरा दरवाजा निवासी सभासद कफील अहमद के भाई हामिद अली उर्फ पप्पू की हत्या गोली मारकर की गई थी। परिवार की ओर से मृतक के बड़े भाई कफील अहमद ने थाना जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस के सहयोग से जीआरपी ने आरोपी शूटर गजानंद पिप्पल उर्फ संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी कफील अहमद के साले खालिद की तलाश की जा रही है। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि जीआरपी की टीमें पूरी तरह से लगी हुई हैं और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। खालिद की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
