{"_id":"6939b373a1d9eab5ba05a19c","slug":"when-the-wife-supported-her-brother-in-law-in-a-dispute-the-young-man-consumed-poison-and-died-etah-news-c-163-1-eta1001-143163-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पत्नी ने विवाद में दिया जीजा का साथ तो युवक ने खाया जहर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पत्नी ने विवाद में दिया जीजा का साथ तो युवक ने खाया जहर, मौत
विज्ञापन
मृतक श्यामवीर का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। गांव रजकोट निवासी एक युवक मैनपुरी के कस्बा घिरोर में साढ़ू के यहां मंगलवार को जन्मदिन पार्टी में गया। यहां साढू से विवाद हो गया तो पत्नी ने उसका साथ न देते हुए जीजा का पक्ष लिया। इसी बात से नाराज होकर वहां से चला आया और रास्ते में भाई को फोन कॉल कर जानकारी देते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घर पहुंचने पर तबीयत बिगड़ गई। परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
गांव रजकोट थाना रिजोर निवासी रघुवीर सिंह ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि भाई श्यामवीर सिंह (35) मंगलवार को साढ़ू के घर कस्बा व थाना घिरोर जिला मैनपुरी गया था। यहां साढ़ू के बेेटे के जन्मदिन का कार्यक्रम था। इसी बीच किसी बात के कारण साढू व श्यामवीर सिंह के मध्य कहासुनी होने लगी। धीमे-धीमे विवाद बढ़ा तो पत्नी ने भाई का साथ न देकर जीजा का पक्ष लिया।
इसी बात से क्षुब्ध होकर श्यामवीर वहां से घर लौटने लगा। यह सारी जानकारी भाई ने फोन कॉल के माध्यम से दी। रोते हुए कहा कि भैया अब जीने का कोई फायदा नहीं है। इसके बाद रास्ते में ही किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घर आने तक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। परिजन देर शाम मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए, यहां चिकित्सक ने श्यामवीर को मृत घोषित कर दिया। थाना रिजोर प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। साढ़ू के यहां विवाद हुआ है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई तहरीर नही मिली है। मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी।
Trending Videos
गांव रजकोट थाना रिजोर निवासी रघुवीर सिंह ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि भाई श्यामवीर सिंह (35) मंगलवार को साढ़ू के घर कस्बा व थाना घिरोर जिला मैनपुरी गया था। यहां साढ़ू के बेेटे के जन्मदिन का कार्यक्रम था। इसी बीच किसी बात के कारण साढू व श्यामवीर सिंह के मध्य कहासुनी होने लगी। धीमे-धीमे विवाद बढ़ा तो पत्नी ने भाई का साथ न देकर जीजा का पक्ष लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बात से क्षुब्ध होकर श्यामवीर वहां से घर लौटने लगा। यह सारी जानकारी भाई ने फोन कॉल के माध्यम से दी। रोते हुए कहा कि भैया अब जीने का कोई फायदा नहीं है। इसके बाद रास्ते में ही किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घर आने तक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। परिजन देर शाम मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए, यहां चिकित्सक ने श्यामवीर को मृत घोषित कर दिया। थाना रिजोर प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। साढ़ू के यहां विवाद हुआ है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई तहरीर नही मिली है। मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी।
