{"_id":"694c3a512ac65c25e906b448","slug":"amrit-bharat-nine-and-shatabdi-arrived-four-and-a-half-hours-late-etawah-news-c-216-1-etw1005-135294-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: अमृत भारत नौ और शताब्दी साढ़े चार घंटे देर से पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: अमृत भारत नौ और शताब्दी साढ़े चार घंटे देर से पहुंची
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। कोहरे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप-डाउन में 24 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। इसमें सुपरफास्ट ट्रेनों की हालत सबसे अधिक खराब रहीं। इसमें अमृत भारत एक्सप्रेस करीब नौ घंटे व लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से आई। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। दैनिक यात्री अधिकतर ट्रेनों के लेट होने से बस व अन्य निजी वाहनों से गंतव्य के लिए निकल गए।
बुधवार को हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटा, देहरादून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, वैशाली एक्सप्रेस छह घंटा 20 मिनट देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, कैफियत एक्सप्रेस छह घंटा 30 मिनट, पटना-कोटा एक्सप्रेस तीन घंटा, प्रयागराज-लालगढ़ चार घंटा, अवध एक्सप्रेस पांच घंटे देर से पहुंची। मरुधर एक्सप्रेस दो घंटा 50 मिनट, मगध एक्सप्रेस पांच घंटा 30 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस साढे़ पांच घंटा, ऊंचाहार एक्सप्रेस नौ घंटा, संगम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, गाजीपुर-बांद्रा पांच घंटा 30 मिनट देरी से स्टेशन पर आई।
इसी तरह डाउन रेलवे लाइन पर गोमती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा, अमृत भारत एक्सप्रेस आठ घंटा 45 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटा, फरक्का एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटा, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, कालका एक्सप्रेस दो घंटा, मुरी एक्सप्रेस दो घंटा देरी से इटावा जंक्शन पर आईं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के लेट आने से दैनिक यात्री सबसे अधिक परेशान रहे। वहीं, ट्रेनों के घंटों देरी से आने की सूचना देखकर बसों व अन्य निजी वाहनों से गंतव्य के लिए निकल गए। कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के घंटों देरी से आने पर महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठिठुरना पड़ा। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेनों की यथास्थिति के बारे में पता कर लें। इससे उन्हें ठंड में बिना वजह परेशान न होना पड़े।
Trending Videos
बुधवार को हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटा, देहरादून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, वैशाली एक्सप्रेस छह घंटा 20 मिनट देरी से इटावा जंक्शन पर आई। इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, कैफियत एक्सप्रेस छह घंटा 30 मिनट, पटना-कोटा एक्सप्रेस तीन घंटा, प्रयागराज-लालगढ़ चार घंटा, अवध एक्सप्रेस पांच घंटे देर से पहुंची। मरुधर एक्सप्रेस दो घंटा 50 मिनट, मगध एक्सप्रेस पांच घंटा 30 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस साढे़ पांच घंटा, ऊंचाहार एक्सप्रेस नौ घंटा, संगम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, गाजीपुर-बांद्रा पांच घंटा 30 मिनट देरी से स्टेशन पर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह डाउन रेलवे लाइन पर गोमती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा, अमृत भारत एक्सप्रेस आठ घंटा 45 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटा, फरक्का एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटा, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, कालका एक्सप्रेस दो घंटा, मुरी एक्सप्रेस दो घंटा देरी से इटावा जंक्शन पर आईं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के लेट आने से दैनिक यात्री सबसे अधिक परेशान रहे। वहीं, ट्रेनों के घंटों देरी से आने की सूचना देखकर बसों व अन्य निजी वाहनों से गंतव्य के लिए निकल गए। कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के घंटों देरी से आने पर महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठिठुरना पड़ा। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेनों की यथास्थिति के बारे में पता कर लें। इससे उन्हें ठंड में बिना वजह परेशान न होना पड़े।
