{"_id":"694c3b18a883de7355090c8b","slug":"white-stripes-turn-black-time-should-not-become-fog-etawah-news-c-216-1-etw1004-135261-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: काली हुईं सफेद पट्टी, कोहरा न बन जाए काल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: काली हुईं सफेद पट्टी, कोहरा न बन जाए काल
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। शहर से गुजरे आगरा-कानपुर हाईवे की सफेद पट्टी काली हो गई है। कोहरे के चलते रेडियम लाइट भी नहीं दिख रही है। शहर में नेशनल हाईवे के चार प्रमुख फ्लाईओवर है, इनमें कई जगह सफेद पट्टी ही नहीं है। ऐसे में कोहरे के बीच राहगीरों के लिए हाइवे का सफर मुसीबत भरा हो सकता है।
हाईवे पर किसी जगह किनारे और बीच की सफेद पट्टियां गायब हैं तो कहीं बीच में ही पट्टी का नामोनिशान नहीं है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मानिकपुर मोड़ फ्लाईओवर, भरथना फ्लाईओवर और आईटीआई फ्लाईओवर पर है, यहां अधिकांश जगह किनारे पर सफेद पट्टी नहीं है। वहीं कई जगह बीच से भी पट्टी गायब है। इसके साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों पर भी सफेद पट्टी गायब हो गई है। इनमें जिला अस्पताल मार्ग, मालगोदाम रोड, मैनपुरी मार्ग सहित कई अन्य मार्ग भी शामिल हैं।
नेशनल हाईवे सहित शहर की जिन सड़कों पर सफेद पट्टी गायब हो गई हैं, उन्हें तात्कालिक रूप से सही करवाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। घने कोहरे को देखते हुए इसे अतिशीघ्र करवाया जाएगा।
प्रदीप कुमार, एआरटीओ
Trending Videos
हाईवे पर किसी जगह किनारे और बीच की सफेद पट्टियां गायब हैं तो कहीं बीच में ही पट्टी का नामोनिशान नहीं है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मानिकपुर मोड़ फ्लाईओवर, भरथना फ्लाईओवर और आईटीआई फ्लाईओवर पर है, यहां अधिकांश जगह किनारे पर सफेद पट्टी नहीं है। वहीं कई जगह बीच से भी पट्टी गायब है। इसके साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों पर भी सफेद पट्टी गायब हो गई है। इनमें जिला अस्पताल मार्ग, मालगोदाम रोड, मैनपुरी मार्ग सहित कई अन्य मार्ग भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल हाईवे सहित शहर की जिन सड़कों पर सफेद पट्टी गायब हो गई हैं, उन्हें तात्कालिक रूप से सही करवाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। घने कोहरे को देखते हुए इसे अतिशीघ्र करवाया जाएगा।
प्रदीप कुमार, एआरटीओ
