{"_id":"34-196267","slug":"Farrukhabad-196267-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्चों की स्वास्थ्य जांच में भी कोताही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्चों की स्वास्थ्य जांच में भी कोताही
Farrukhabad
Updated Sat, 06 Sep 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेपुर। राष्ट्रीय बाल विकास परियोजना के तहत राजेपुर ब्लाक में होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में भी लापरवाही दिखी। स्वास्थ्य टीम को परीक्षण के दौरान राजेपुर ब्लाक के 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। टीम ने रिपोर्ट सीएमओ और सीडीपीओ को भेज दी है।
राजेपुर ब्लाक में 151 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। राष्ट्रीय बाल विकास परियोजना के तहत ब्लाक राजेपुर क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण 17 फरवरी से 11 अगस्त तक होना था। इसके लिए सीएमओ ने एक स्वास्थ्य टीम बनाई थी। इसका टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह को बनाया गया था। इसके अलावा टीम में डा. कृष्णकांत अग्निहोत्री और डा. आशुतोष कुमार को शामिल किया गया था। टीम ने 17 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किए। इस दौरान टीम को राजेपुर ब्लाक में 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। इसके कारण 1600 बच्चों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण नहीं हो सका। टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह ने इसकी रिपोर्ट सीएमओ और सीडीपीओ को भेज दी है। स्वास्थ्य टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह ने बताया 146 केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। पांच केंद्रों पर बाढ़ के चलते टीम नहीं पहुंच पाई। 40 केंद्र बंद मिले थे। इसकी रिपोर्ट उन्होंने सीएमओ और सीडीपीओ को भेज दी है। आंगनबाड़ी केंद्र खरगपुर, सीढ़े चकरपुर, डबरी, कुबेरपुर कुड़रा, ईमादपुर पमारान, गुड़ेरा प्रथम व द्वितीय, उजरामऊ, नगरिया जवाहर, नगला हूसा, कमालुद्दीनपुर, धीरजपुर, सबासी, पिथनापुर, चपरा, अमैयापुर पूर्वी, लभेड़ा, भावन, पिथनापुर प्रथम व द्वितीय, महमदगंज, लभेड़ा, रूलापुर, भरेहपुर, कड़हर, हरिहरपुर प्रथम, राजाराम की मढ़ैया, रंपुरा, सोरनपुरवा और आंगनबाड़ी केंद्र कोलासोता समेत 40 केंद्र बंद रहे।
Trending Videos
राजेपुर ब्लाक में 151 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। राष्ट्रीय बाल विकास परियोजना के तहत ब्लाक राजेपुर क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण 17 फरवरी से 11 अगस्त तक होना था। इसके लिए सीएमओ ने एक स्वास्थ्य टीम बनाई थी। इसका टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह को बनाया गया था। इसके अलावा टीम में डा. कृष्णकांत अग्निहोत्री और डा. आशुतोष कुमार को शामिल किया गया था। टीम ने 17 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किए। इस दौरान टीम को राजेपुर ब्लाक में 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। इसके कारण 1600 बच्चों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण नहीं हो सका। टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह ने इसकी रिपोर्ट सीएमओ और सीडीपीओ को भेज दी है। स्वास्थ्य टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह ने बताया 146 केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। पांच केंद्रों पर बाढ़ के चलते टीम नहीं पहुंच पाई। 40 केंद्र बंद मिले थे। इसकी रिपोर्ट उन्होंने सीएमओ और सीडीपीओ को भेज दी है। आंगनबाड़ी केंद्र खरगपुर, सीढ़े चकरपुर, डबरी, कुबेरपुर कुड़रा, ईमादपुर पमारान, गुड़ेरा प्रथम व द्वितीय, उजरामऊ, नगरिया जवाहर, नगला हूसा, कमालुद्दीनपुर, धीरजपुर, सबासी, पिथनापुर, चपरा, अमैयापुर पूर्वी, लभेड़ा, भावन, पिथनापुर प्रथम व द्वितीय, महमदगंज, लभेड़ा, रूलापुर, भरेहपुर, कड़हर, हरिहरपुर प्रथम, राजाराम की मढ़ैया, रंपुरा, सोरनपुरवा और आंगनबाड़ी केंद्र कोलासोता समेत 40 केंद्र बंद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन