{"_id":"697bb2a22dc72fc52e002692","slug":"a-fivefold-increase-in-supply-has-led-to-an-80-rupee-per-quintal-drop-in-potato-prices-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-136612-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पांच गुनी आमद बढ़ने से आलू में 80 रुपये क्विंटल की गिरावट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पांच गुनी आमद बढ़ने से आलू में 80 रुपये क्विंटल की गिरावट
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। कृषि उत्पादन मंडी समिति कमालगंज की आलू मंडी में गुरुवार को पांच गुनी आमद बढ़ गई। करीब 15 हजार पैकेट आलू आया। शाम को आलू की भरमार होते ही भाव टूटते चले गए। देर शाम तक 80 रुपये क्विंटल की मंदी छा गई।
बुधवार को तीन हजार पैकेट आलू मंडी में आया था। अच्छा आलू 291 रुपये पैकेट तक बिक गया था। बृहस्पतिवार सुबह मंडी खुली तो 281 रुपये पैकेट के सौदे हुए। जैसे-जैसे आलू भरे ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे भाव को झटका लगता गया। देर शाम तक अच्छा आलू 251 रुपये पैकेट के भाव तक गिर गया। कमजोर आलू 211 से 221 रुपये पैकेट बिक पाया।
बनारस व कानपुर के व्यापारियों की मौजूदगी से भी भाव मजबूत न हो पाए
- बृहस्पतिवार को बनारस के व्यापारी भी मंडी में पहुंचे। कानपुर के कुछ व्यापारियों ने भी आलू की खरीद की। स्थानीय व्यापारी इशरत खां ने कहा कि बाहर के व्यापारियों की मौजूदगी भी भाव मजबूत नहीं कर पाई। हर साल आलू खोदाई के दौरान मौसम खराब होने, बारिश होने में भाव बढ़ता रहा लेकिन इस बार बारिश व मौसम खराबी में भी आलू के दाम नहीं बढ़े।
Trending Videos
बुधवार को तीन हजार पैकेट आलू मंडी में आया था। अच्छा आलू 291 रुपये पैकेट तक बिक गया था। बृहस्पतिवार सुबह मंडी खुली तो 281 रुपये पैकेट के सौदे हुए। जैसे-जैसे आलू भरे ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे भाव को झटका लगता गया। देर शाम तक अच्छा आलू 251 रुपये पैकेट के भाव तक गिर गया। कमजोर आलू 211 से 221 रुपये पैकेट बिक पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारस व कानपुर के व्यापारियों की मौजूदगी से भी भाव मजबूत न हो पाए
- बृहस्पतिवार को बनारस के व्यापारी भी मंडी में पहुंचे। कानपुर के कुछ व्यापारियों ने भी आलू की खरीद की। स्थानीय व्यापारी इशरत खां ने कहा कि बाहर के व्यापारियों की मौजूदगी भी भाव मजबूत नहीं कर पाई। हर साल आलू खोदाई के दौरान मौसम खराब होने, बारिश होने में भाव बढ़ता रहा लेकिन इस बार बारिश व मौसम खराबी में भी आलू के दाम नहीं बढ़े।
