{"_id":"694445e7f621dc11c20b8248","slug":"action-limited-to-catch-and-release-bullet-removed-from-operation-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108468-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पकड़ने-छोड़ने तक सीमित कार्रवाई, ऑपरेशन से निकाली बुलेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पकड़ने-छोड़ने तक सीमित कार्रवाई, ऑपरेशन से निकाली बुलेट
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पुलिस चौकी से कुछ दूर कैश कलेक्शन कंपनी कर्मी को गोली मारकर 7.50 लाख रुपये की लूट की घटना में पुलिस की कार्रवाई पकड़ने व छोड़ने तक ही सीमित है। सेंट्रल जेल चौराहे के पास एक गांव के दो भाइयों में से एक को छोड़ दिया है। घायल कर्मचारी का कानपुर में ऑपरेशन के बाद बुलट को निकाल दिया गया है।
सोमवार दोपहर में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मी राजेश कुमार शर्मा को गोली मारकर 7.50 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस बृहस्पतिवार तीसरे दिन भी खुलासा नहीं कर सकी। अभी तक 10 से अधिक लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी है। बुधवार दोपहर बाद सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित एक गांव से पकड़े गए दो भाइयों से कई घंटे एक चौकी पर पूछताछ की गई। इसके बाद एक को देर रात छोड़ दिया गया। दूसरे भाई से अभी भी पुलिस कुछ राज सामने आने का अनुमान लगा रही है। घायल के भाई राजू शर्मा ने बताया कि कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती राजेश शर्मा का बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर दिया गया। उसकी जांघ में लगी बुलेट भी निकाल दी गई। हड्डी टूटी होने की वजह से रॉड डाली गई है। तीन-चार दिन बाद छुट्टी होने की उम्मीद है।
थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि लुटेरों ने चुनौती दी है। टीमें सही लाइन पर काम कर रही हैं। मेहनत शीघ्र ही रंग लाएगी। लुटेरों का पर्दाफाश किया जाएगा। लुटेरे कहां के हैं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जांचों की कड़ियां जोड़ने की कार्रवाई चल रही है।
Trending Videos
सोमवार दोपहर में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मी राजेश कुमार शर्मा को गोली मारकर 7.50 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस बृहस्पतिवार तीसरे दिन भी खुलासा नहीं कर सकी। अभी तक 10 से अधिक लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी है। बुधवार दोपहर बाद सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित एक गांव से पकड़े गए दो भाइयों से कई घंटे एक चौकी पर पूछताछ की गई। इसके बाद एक को देर रात छोड़ दिया गया। दूसरे भाई से अभी भी पुलिस कुछ राज सामने आने का अनुमान लगा रही है। घायल के भाई राजू शर्मा ने बताया कि कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती राजेश शर्मा का बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर दिया गया। उसकी जांघ में लगी बुलेट भी निकाल दी गई। हड्डी टूटी होने की वजह से रॉड डाली गई है। तीन-चार दिन बाद छुट्टी होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि लुटेरों ने चुनौती दी है। टीमें सही लाइन पर काम कर रही हैं। मेहनत शीघ्र ही रंग लाएगी। लुटेरों का पर्दाफाश किया जाएगा। लुटेरे कहां के हैं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जांचों की कड़ियां जोड़ने की कार्रवाई चल रही है।
