{"_id":"694444e722ec1d45000d3685","slug":"child-murder-case-villagers-mobile-phones-untraceable-since-incident-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134446-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालक हत्याकांड : घटना के बाद से नहीं दिखे ग्रामीणों के मोबाइल हो रहे ट्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालक हत्याकांड : घटना के बाद से नहीं दिखे ग्रामीणों के मोबाइल हो रहे ट्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद/जहानगंज। कोरीखेड़ा निवासी बालक का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के काफी करीब होने के बावजूद छानबीन कर रही है। हत्या में प्रयुक्त पत्थर व उस पर मिले फिंगर प्रिंट के अलावा कई साक्ष्य भी हासिल हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने बालक की चाची, बहन व एक आशा को थाने बुलाकर करीब डेढ़ घंटे पूछताछ कर जानकारी जुटाई। कई नामजद आरोपी हिरासत में हैं। पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस जल्द ही खुलासा करने की तैयारी में है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरीखेड़ा निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष (10) की 10 दिसंबर को अपहरण के बाद 14 दिसंबर को हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया था। डीआईजी हरीश चन्दर ने 15 दिसंबर की रात थाने पहुंचकर तीन दिन में घटना का खुलासा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। फिलहाल बृहस्पतिवार को भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई लेकिन कई साक्ष्य हासिल कर लिए हैं। घटना के संबंध में बालक की मां ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। इनमें कई आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने बालक आशुतोष की चाची, बहन व एक आशा को थाने बुलाकर पूछताछ की। इसके अलावा आसपास शराब ठेकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए। घटना में प्रयुक्त पत्थर सहित कई साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि खुलासे के लिए पुलिस 80 प्रतिशत साक्ष्य हासिल कर चुकी है।
हत्या की वजह और कुछ अन्य बिंदुओं पर अभी जांच चल रही है। पता चला है कि पुलिस की गांव के उन लोगों पर भी नजर टिकी है जो 10 दिसंबर को बालक के अपहरण के बाद गांव से बाहर गए हैं। शक में दायरे में आए कई लोगों के मोबाइल भी सर्विलांस के जरिये ट्रेस किए जा रहे हैं। इससे पुलिस घटना में कड़ी से कडी जोड़ने में जुटी है। घटना में प्रयुक्त पत्थर पर मिले फिंगर प्रिंट से मिलान के लिए पुलिस ने कई लोगों के फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। वहीं पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें भी दे रही है। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के काफी करीब है। कई बिंदुओं जांच चल रही है। इससे हर बिंदु पर परिजन व अन्य लोगों से जानकारी भी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Trending Videos
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरीखेड़ा निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष (10) की 10 दिसंबर को अपहरण के बाद 14 दिसंबर को हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया था। डीआईजी हरीश चन्दर ने 15 दिसंबर की रात थाने पहुंचकर तीन दिन में घटना का खुलासा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। फिलहाल बृहस्पतिवार को भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई लेकिन कई साक्ष्य हासिल कर लिए हैं। घटना के संबंध में बालक की मां ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। इनमें कई आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने बालक आशुतोष की चाची, बहन व एक आशा को थाने बुलाकर पूछताछ की। इसके अलावा आसपास शराब ठेकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए। घटना में प्रयुक्त पत्थर सहित कई साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि खुलासे के लिए पुलिस 80 प्रतिशत साक्ष्य हासिल कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या की वजह और कुछ अन्य बिंदुओं पर अभी जांच चल रही है। पता चला है कि पुलिस की गांव के उन लोगों पर भी नजर टिकी है जो 10 दिसंबर को बालक के अपहरण के बाद गांव से बाहर गए हैं। शक में दायरे में आए कई लोगों के मोबाइल भी सर्विलांस के जरिये ट्रेस किए जा रहे हैं। इससे पुलिस घटना में कड़ी से कडी जोड़ने में जुटी है। घटना में प्रयुक्त पत्थर पर मिले फिंगर प्रिंट से मिलान के लिए पुलिस ने कई लोगों के फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। वहीं पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें भी दे रही है। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के काफी करीब है। कई बिंदुओं जांच चल रही है। इससे हर बिंदु पर परिजन व अन्य लोगों से जानकारी भी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
