{"_id":"697bb4903306d96ba309a6d7","slug":"an-industrial-zone-will-be-built-on-the-land-of-the-kampil-spinning-mill-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136616-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कंपिल कताई मिल की भूमि पर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कंपिल कताई मिल की भूमि पर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को सीडीओ की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें बंद पड़ी कंपिल कताई मिल की भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए। यूपीसीडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे कताई मिल के पुराने आवासों का ध्वस्तीकरण कर शीघ्र ही प्लाटिंग करने की तैयारी है।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ के सामने पांच मामलों पर चर्चा की गई। सीडीओ ने शासन स्तर पर होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए विभागवार आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा की। संबंधित विभागों ने जल्द ही आवंटित लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी।
बैठक में शिकायत की गई कि औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में आईडीवीबी रिसाइकिलिंग प्राइवेट लिमिटेड के भूखंड पर निष्क्रिय बिजली पोल नहीं हटाए गए। इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि एस्टीमेट तैयार कर यूपीसीडा को भेजा गया है। भुगतान होने के बाद एक सप्ताह में पोल हटा दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल कंपिल की भूमि को प्रदेश में त्वरित रोजगार सृजन व नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए मिल की भूमि की समस्याओं पर समीक्षा की गई। मिल की करीब 82.5 एकड़ भूमि है। इसमें मिल के पुराने आवास व भवन भी खड़े हैं। यूपीसीडा द्वारा भवन ध्वस्तीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसके बाद भूमि का समतलीकरण कराकर प्लाटिंग की जाएगी। कताई मिल संघ द्वारा यूपीसीडा को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही औद्योगिक क्षेत्र का विकास शुरू किया जाएगा। सीडीओ ने सभी बिंदुओं पर चर्चा कर एक सप्ताह में निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ के सामने पांच मामलों पर चर्चा की गई। सीडीओ ने शासन स्तर पर होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए विभागवार आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा की। संबंधित विभागों ने जल्द ही आवंटित लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में शिकायत की गई कि औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में आईडीवीबी रिसाइकिलिंग प्राइवेट लिमिटेड के भूखंड पर निष्क्रिय बिजली पोल नहीं हटाए गए। इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि एस्टीमेट तैयार कर यूपीसीडा को भेजा गया है। भुगतान होने के बाद एक सप्ताह में पोल हटा दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल कंपिल की भूमि को प्रदेश में त्वरित रोजगार सृजन व नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए मिल की भूमि की समस्याओं पर समीक्षा की गई। मिल की करीब 82.5 एकड़ भूमि है। इसमें मिल के पुराने आवास व भवन भी खड़े हैं। यूपीसीडा द्वारा भवन ध्वस्तीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसके बाद भूमि का समतलीकरण कराकर प्लाटिंग की जाएगी। कताई मिल संघ द्वारा यूपीसीडा को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही औद्योगिक क्षेत्र का विकास शुरू किया जाएगा। सीडीओ ने सभी बिंदुओं पर चर्चा कर एक सप्ताह में निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
