{"_id":"697bba25beaa5a74a7081a4f","slug":"borewell-cleaning-has-started-there-will-be-no-water-supply-for-eight-days-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108865-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: नलकूप की सफाई शुरू, आठ दिन नहीं आएगा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: नलकूप की सफाई शुरू, आठ दिन नहीं आएगा पानी
विज्ञापन
फोटो-4 भोलेपुर बिजली उपकेंद्र के पास लगे नलकूप में सफाई करते कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। भोलेपुर बेवर रोड पर 132केवी बिजली उपकेंद्र के पास लगे नलकूप की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इससे आठ दिन करीब 400 आवासों की पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। राजा नगला समेत आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कुछ महीनों से नलकूप कम मात्रा में पानी दे रहा था।
नगर पालिका परिषद के भोलेपुर बिजली उपकेंद्र के पास एक नलकूप लगा है। इससे राजा नगला और बेवर रोड के करीब 400 घरों को नलकूप से सीधी पेयजल आपूर्ति की जाती है। कुछ सालों से नलकूप में पानी कम निकलने की बात बताई जा रही थी। पालिका ने शहर की ही एक कार्यदायी संस्था को सफाई कराने का ठेका दिया है। संस्था ने बृहस्पतिवार से बोरिंग की सफाई का काम शुरू करा दिया।
लिहाजा पानी की आपूर्ति बंद हो गई। इससे लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। राजा नगला में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में सबमर्सिबल की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा उन्हें दूरदराज लगे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ेगा।
जलकल विभाग के एई विशाल सिंह तोमर ने बताया कि सफाई के कार्य में आठ दिन लगने का अनुमान है। कोशिश होगी कि जल्दी काम खत्म किया जाए। तब तक मांग होने पर टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी।
Trending Videos
नगर पालिका परिषद के भोलेपुर बिजली उपकेंद्र के पास एक नलकूप लगा है। इससे राजा नगला और बेवर रोड के करीब 400 घरों को नलकूप से सीधी पेयजल आपूर्ति की जाती है। कुछ सालों से नलकूप में पानी कम निकलने की बात बताई जा रही थी। पालिका ने शहर की ही एक कार्यदायी संस्था को सफाई कराने का ठेका दिया है। संस्था ने बृहस्पतिवार से बोरिंग की सफाई का काम शुरू करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिहाजा पानी की आपूर्ति बंद हो गई। इससे लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। राजा नगला में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में सबमर्सिबल की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा उन्हें दूरदराज लगे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ेगा।
जलकल विभाग के एई विशाल सिंह तोमर ने बताया कि सफाई के कार्य में आठ दिन लगने का अनुमान है। कोशिश होगी कि जल्दी काम खत्म किया जाए। तब तक मांग होने पर टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी।
