{"_id":"693860d8a520ebab960283e3","slug":"dm-inspected-the-preparations-for-the-chief-ministers-mass-marriage-ceremony-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-134007-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की डीएम ने परखीं तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की डीएम ने परखीं तैयारियां
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 12 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को विवाह स्थल पर सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि विवाह स्थल पर सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने पंडाल के लिए अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा एवं लोक निर्माण विभाग से अनिवार्य रूप से एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी को विवाह स्थल पर फायर टेंडर तैनात करने के निर्देश दिए। नगरपालिका परिषद को साफ-सफाई, पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार को विवाह स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही एंबुलेंस की तैनाती करने की बात कही। विद्युत विभाग को पंडाल की वायरिंग की जांच करने तथा पीडब्ल्यूडी को मंच की मजबूती जांचने के निर्देश दिए। यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रभारी को पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था कराने, समाज कल्याण अधिकारी को फोटोग्राफी, ड्रोन कवरेज, नाश्ता, भोजन व सामान वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार गौंड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने पंडाल के लिए अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा एवं लोक निर्माण विभाग से अनिवार्य रूप से एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी को विवाह स्थल पर फायर टेंडर तैनात करने के निर्देश दिए। नगरपालिका परिषद को साफ-सफाई, पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार को विवाह स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही एंबुलेंस की तैनाती करने की बात कही। विद्युत विभाग को पंडाल की वायरिंग की जांच करने तथा पीडब्ल्यूडी को मंच की मजबूती जांचने के निर्देश दिए। यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रभारी को पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था कराने, समाज कल्याण अधिकारी को फोटोग्राफी, ड्रोन कवरेज, नाश्ता, भोजन व सामान वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार गौंड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।