फर्रुखाबाद। सांसद खेल स्पर्धा के तहत मंगलवार को ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने किया। यहां दो मुकाबले खेले गए जिनमें संगम इलेवन और रॉयल क्लब ने बड़े अंतर से जीतकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पहले मैच में संगम इलेवन ने नाइट राइडर्स फतेहगढ़ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 145 रन ही बना सकी। संगम इलेवन ने 35 रन से मुकाबला जीत लिया। दूसरे मैच में रॉयल क्लब फर्रुखाबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 120 रन बनाए। जवाब में उतरी यंग क्लब की टीम 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉयल क्लब ने 60 रनों से जीत दर्ज की।
अंपायरिंग रफीकुल अंसारी और प्रमोद शुक्ला ने की जबकि स्कोरिंग सुहानी राठौर ने संभाली। यहां पर जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल अग्रवाल, अभिषेक बाजपेई, अमित सक्सेना, पुष्कर मिश्रा आदि मौजूद रहे।