{"_id":"62b74e990fed8b26c06e7fa5","slug":"dm-thana-diwas-farrukhabad-news-sansad-shikayat-farrukhabad-news-knp704291073","type":"story","status":"publish","title_hn":"कटान में बहा घर, अब पड़ोसी बनवाने नहीं दे रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कटान में बहा घर, अब पड़ोसी बनवाने नहीं दे रहे
विज्ञापन
कमालगंज थाने में हुए समाधान दिवस में फरियादें सुनते सांसद मुकेश राजपूत व सीओ रविंद्र नाथ । संवाद
- फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
कमालगंज। थाना परिसर में शनिवार समाधान दिवस हुआ। इसमें सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। 26 लोगों ने प्रार्थनापत्र देकर अपनी समस्याएं बताईं। राजस्वकर्मियों व पुलिस की आठ टीमें मौके पर भेजकर कुल 10 मामले निस्तारित किए गए।
समाधान दिवस में पहले जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनीं। कुछ देर बाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी पहुंच गए। धारानगला के एक ग्रामीण ने शिकायत की कि उनका मकान गंगा की कटान में बह गया। अब वह बहोरनपुर टप्पाहवेली की अपनी जमीन पर मकान बनाना चाहते हैं तो पड़ोसी बनाने नहीं दे रहे हैं। बहाबलपुर की नीता देवी ने कहा कि उनके पुराने मकान को गिराकर आरोपी अपना नया मकान बना रहे हैं।
सांसद व सीओ ने लेखपाल अभय त्रिवेदी को मौके पर जाकर मामला निस्तारित करने के लिए कहा। एसडीएम पदम सिंह, सीओ रवींद्रनाथ राय, प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह, जितेंद्र पटेल मौजूद रहे। अन्य थानों में भी समस्याएं सुनीं गईं।
नौजवान रखें धैर्य, नहीं होगा अहित
सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेना भर्ती में अग्निपथ योजना पर नौजवान धैर्य से काम लें। भाजपा सरकार के रहते युवाओं का अहित नहीं होगा। यदि कोई शंका है तो संवैधानिक रूप से अपनी बात रखें। सरकार के लिए युवाओं, किसानों, मजदूरों, गरीबों व महिलाओं का हित सर्वोपरि है।
तालाब की भूमि पर कब्जेदारों ने खोदाई कार्य रुकवाया
कायमगंज। शनिवार को समाधान दिवस में कोई अधिकारी न होने पर कानूनगो मानवेंद्र सिंह ने समस्याएं सुनीं। गांव नगला बसोला की ग्राम प्रधान अंजू राजपूत ने शिकायत की कि गांव के कुछ दबंग तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए हैं। 15 जून को राजस्व कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश भी कर दी।
इसके बाद जब मनरेगा के मजदूर वहां खोदाई करने के लिए पहुंचे तो कब्जेदारों ने मजदूरों को भगा दिया। इसके अलावा ग्राम नरैनामऊ की प्रधान किरन ने कहा कि मजरा नगला उम्मेद में कुछ लोग सड़क के फुटपाथ पर अवैध निर्माण करा रहे हैं।
Trending Videos
समाधान दिवस में पहले जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनीं। कुछ देर बाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी पहुंच गए। धारानगला के एक ग्रामीण ने शिकायत की कि उनका मकान गंगा की कटान में बह गया। अब वह बहोरनपुर टप्पाहवेली की अपनी जमीन पर मकान बनाना चाहते हैं तो पड़ोसी बनाने नहीं दे रहे हैं। बहाबलपुर की नीता देवी ने कहा कि उनके पुराने मकान को गिराकर आरोपी अपना नया मकान बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद व सीओ ने लेखपाल अभय त्रिवेदी को मौके पर जाकर मामला निस्तारित करने के लिए कहा। एसडीएम पदम सिंह, सीओ रवींद्रनाथ राय, प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह, जितेंद्र पटेल मौजूद रहे। अन्य थानों में भी समस्याएं सुनीं गईं।
नौजवान रखें धैर्य, नहीं होगा अहित
सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेना भर्ती में अग्निपथ योजना पर नौजवान धैर्य से काम लें। भाजपा सरकार के रहते युवाओं का अहित नहीं होगा। यदि कोई शंका है तो संवैधानिक रूप से अपनी बात रखें। सरकार के लिए युवाओं, किसानों, मजदूरों, गरीबों व महिलाओं का हित सर्वोपरि है।
तालाब की भूमि पर कब्जेदारों ने खोदाई कार्य रुकवाया
कायमगंज। शनिवार को समाधान दिवस में कोई अधिकारी न होने पर कानूनगो मानवेंद्र सिंह ने समस्याएं सुनीं। गांव नगला बसोला की ग्राम प्रधान अंजू राजपूत ने शिकायत की कि गांव के कुछ दबंग तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए हैं। 15 जून को राजस्व कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश भी कर दी।
इसके बाद जब मनरेगा के मजदूर वहां खोदाई करने के लिए पहुंचे तो कब्जेदारों ने मजदूरों को भगा दिया। इसके अलावा ग्राम नरैनामऊ की प्रधान किरन ने कहा कि मजरा नगला उम्मेद में कुछ लोग सड़क के फुटपाथ पर अवैध निर्माण करा रहे हैं।