{"_id":"694d8ff00f2fce835b0218fe","slug":"due-to-the-canal-breaking-200-bighas-of-farmers-crops-were-submerged-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134784-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बंबा कटने से किसानों की 200 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बंबा कटने से किसानों की 200 बीघा फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
फोटो-5 बंबा कटने से गांव भटपुरा के किसानों के खेतों में सरसों की फसल में पानी। संवाद
विज्ञापन
शमसाबाद। गांव बैरमपुर के पास बुधवार रात नहर से निकले बंबा की टेल के समीप मिट्टी कटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। इससे भटपुरा गांव के किसानों की लगभग 200 बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे आलू, गेहूं और सरसों की फसलें पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। इससे किसान चिंतित हैं।
भटपुरा के किसान बांकेलाल की 7 बीघा आलू की फसल, आशाराम की 10 बीघा आलू, जयवीर की दो बीघा आलू, कृष्णपाल की दो बीघा आलू, वीरपाल की दो बीघा गेहूं, शेर सिंह की एक बीघा गेहूं, लालाराम की दो बीघा गेहूं, अनिल कुमार की ढाई बीघा गेहूं, दुर्गेश की चार बीघा सरसों, कृष्णपाल की दो बीघा गेहूं, ओमकार की एक बीघा गेहूं, नरेंद्र कुमार की दो बीघा गेहूं तथा अखिलेश की दो बीघा सरसों सहित कई अन्य किसानों की फसलें पानी में डूब गईं।
किसानों का कहना है कि बंबा की टेल कमजोर होने के बावजूद समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई। इससे मिट्टी कट गई और पानी खेतों में भर गया। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने और बंबे की टेल की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और अधिक खेत जलमग्न होने की आशंका जताई जा रही है।
वर्जन
किसानों ने कोई जानकारी नहीं दी है। पहले भी मिट्टी कट गई थी। वहां मिट्टी डलवाई गई थी। किसान खुद ही खेतों में पानी लगाने के लिए मिट्टी काट देते हैं और फिर मिट्टी सही नहीं करते हैं। फिर भी टेल के पास मिट्टी डलवा कर सही कराई जाएगी। -जयप्रकाश,
अवर अभियंता सिंचाई विभाग
Trending Videos
भटपुरा के किसान बांकेलाल की 7 बीघा आलू की फसल, आशाराम की 10 बीघा आलू, जयवीर की दो बीघा आलू, कृष्णपाल की दो बीघा आलू, वीरपाल की दो बीघा गेहूं, शेर सिंह की एक बीघा गेहूं, लालाराम की दो बीघा गेहूं, अनिल कुमार की ढाई बीघा गेहूं, दुर्गेश की चार बीघा सरसों, कृष्णपाल की दो बीघा गेहूं, ओमकार की एक बीघा गेहूं, नरेंद्र कुमार की दो बीघा गेहूं तथा अखिलेश की दो बीघा सरसों सहित कई अन्य किसानों की फसलें पानी में डूब गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों का कहना है कि बंबा की टेल कमजोर होने के बावजूद समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई। इससे मिट्टी कट गई और पानी खेतों में भर गया। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने और बंबे की टेल की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और अधिक खेत जलमग्न होने की आशंका जताई जा रही है।
वर्जन
किसानों ने कोई जानकारी नहीं दी है। पहले भी मिट्टी कट गई थी। वहां मिट्टी डलवाई गई थी। किसान खुद ही खेतों में पानी लगाने के लिए मिट्टी काट देते हैं और फिर मिट्टी सही नहीं करते हैं। फिर भी टेल के पास मिट्टी डलवा कर सही कराई जाएगी। -जयप्रकाश,
अवर अभियंता सिंचाई विभाग

फोटो-5 बंबा कटने से गांव भटपुरा के किसानों के खेतों में सरसों की फसल में पानी। संवाद
