{"_id":"694d921bca0ff2c0af0a807a","slug":"the-cold-weather-has-disrupted-daily-life-and-visibility-has-dropped-to-10-meters-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-134804-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: ठंड ने जनजीवन किया बेहाल, दृश्यता घटकर 10 मीटर तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: ठंड ने जनजीवन किया बेहाल, दृश्यता घटकर 10 मीटर तक
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो-36 सुबह छह बजे हाईवे पर कोहरे के बीच गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। बीते दस दिनों से घना कोहरा छाए रहने और सूर्यदेव के दर्शन कम होने से गलन लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे रहे कि दृश्यता घटकर महज 10 मीटर तक पहुंच गई। सुबह 10 बजे तक बजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि हाईवे सहित शहर के मुख्य मार्गों पर भी वाहन फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए।
कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 से 25 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे का असर बाजारों पर भी साफ दिखा, जहां सामान्य दिनों की तुलना में चहल-पहल कम रही।
बृहस्पतिवार को कोहरा कुछ ज्यादा घना रहा और दोपहर करीब एक बजे तक दृश्यता प्रभावित रही। सड़क किनारे दुकानदार अलाव तापते नजर आए, वहीं बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर यात्री सर्दी से सिकुड़ते दिखाई दिए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Trending Videos
कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 से 25 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे का असर बाजारों पर भी साफ दिखा, जहां सामान्य दिनों की तुलना में चहल-पहल कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को कोहरा कुछ ज्यादा घना रहा और दोपहर करीब एक बजे तक दृश्यता प्रभावित रही। सड़क किनारे दुकानदार अलाव तापते नजर आए, वहीं बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर यात्री सर्दी से सिकुड़ते दिखाई दिए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
