{"_id":"694d8e323ccad582a30a1575","slug":"the-farmer-was-shot-dead-while-returning-home-at-night-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134786-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रात में घर लौटते समय किसान की गोली मारकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रात में घर लौटते समय किसान की गोली मारकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
फोटो-7 सोवरन सिंह। फाइल फोटो
विज्ञापन
कायमगंज (फर्रुखाबाद)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मई रसीदपुर निवासी किसान की बुधवार देर रात घर लौटते समय गांव से कुछ दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह गांव के रामकेश के नलकूप के पास झाड़ियों में उनका लहूलुहान शव पड़ा मिला। भाई ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
गांव मई रसीदपुर निवासी सोवरन सिंह (45) बुधवार को पड़ोसी गांव सहसा जगदीशपुर निवासी संजू के खेत में गन्ने की छिलाई करने गए थे। काम निपटाने के बाद वह पड़ोसी गांव कुद्दीपुर में तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए। वहां से देर रात साइकिल से घर लौटते समय गांव रसीदपुर से कुछ पहले किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। शव से करीब 150 मीटर दूर उनकी साइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली। पास के गेहूं के खेत में फसल टूटी मिलने से हाथापाई की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से 315 बोर के कारतूस का खोखा मिला है।
सोवरन के शरीर पर तीन गोली के घावों के साथ अन्य चोटों के निशान भी पाए गए हैं। एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। परिजन किसी से रंजिश की बात से इन्कार कर रहे हैं, जिससे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने सोमवार के भाई जयशरन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार के परिवार में पत्नी पानवती और पांच बेटियां हैं। इनमें तीन की शादी हो चुकी है। एक बेटा अंकित है।
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हत्या की वजह तलाश कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
गांव मई रसीदपुर निवासी सोवरन सिंह (45) बुधवार को पड़ोसी गांव सहसा जगदीशपुर निवासी संजू के खेत में गन्ने की छिलाई करने गए थे। काम निपटाने के बाद वह पड़ोसी गांव कुद्दीपुर में तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए। वहां से देर रात साइकिल से घर लौटते समय गांव रसीदपुर से कुछ पहले किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। शव से करीब 150 मीटर दूर उनकी साइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली। पास के गेहूं के खेत में फसल टूटी मिलने से हाथापाई की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से 315 बोर के कारतूस का खोखा मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोवरन के शरीर पर तीन गोली के घावों के साथ अन्य चोटों के निशान भी पाए गए हैं। एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। परिजन किसी से रंजिश की बात से इन्कार कर रहे हैं, जिससे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने सोमवार के भाई जयशरन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार के परिवार में पत्नी पानवती और पांच बेटियां हैं। इनमें तीन की शादी हो चुकी है। एक बेटा अंकित है।
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हत्या की वजह तलाश कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
